डॉ दिनेश जांगड़े को मिल रहा है जन समर्थन , क्षेत्र क्रमांक 13 में शुरू किया प्रचार

डॉ दिनेश जांगड़े को मिल रहा है जन समर्थन , क्षेत्र क्रमांक 13 में शुरू किया प्रचार
सरसीवा – जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी डॉक्टर दिनेश लाल जांगड़े का प्रचार प्रसार प्रारंभ हो चुका है। 14 सदस्यों वाले सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले किस जिला पंचायत में पार्टी ने सभी क्षेत्रों में मजबूत प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। नामांकन भरने के बाद से ही लगातार डॉ दिनेश लाल जनता से संपर्क साद रहे हैं। और डोर टू डोर प्रचार करने का कार्य कर रहे हैं। डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने बताया कि आज की तारीख में सबसे बड़े वर्ग के रूप में लाभार्थी वर्ग निवासरत हैं यह वह लाभार्थी वर्ग है जिन्हें केंद्र की मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभ मिल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक स्तर में जो भी माताएं बहने और भाई बन्धुओं और हर वर्ग के साथ-साथ समाज के अंतिम पायदान पर खड़ा व्यक्ति का रहा है। वह जानता है कि मोदी सरकार देश – प्रदेश में जनता के लिए कितनी जरूरी है। देश में कमल प्रदेश में कमल और जिला पंचायत में कमल खिलने से ट्रिपल इंजन की सरकार का लाभ निश्चित तौर पर हमारे जिला वासियों को मिलेगा।