Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़

डीएवी में प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाया गया

डीएवी में प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाया गया

गोपालपुर – अकादमिक ज्ञान प्रदाता, अत्यधिक चिंतनशील एवं अज्ञान रूपी अंधकार को ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाने में सक्षम डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल खम्हरिया में प्रदूषण मुक्त दीवाली उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को प्रदूषण रहित दीवाली मनाने का संदेश दिया गया। इस मौके पर बच्चों ने रंगोली सजाई तो साथ ही दीए भी जलाए। दीयों को शानदार तरीके से सजाया गया। बच्चों व्दारा सजाए गए दीए आकर्षण के केन्द्र बने रहे। इस अवसर पर उत्साहपूर्ण आयोजन के साक्षी बनी मुख्य अतिथि

निरूपमा केसरवानी ( व्याख्याता ) के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन की गई तथा आयोजन की सराहना करते हुए इसे अति प्रेरणादायक बतायी।
इस दौरान स्कूल के प्रभारी प्राचार्य संदीप पटेल ने बच्चों को प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने का संदेश दिया साथ ही देशी दीयों के जरिये स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि अपने मन के अंधकार को दूर करने के लिए ज्ञान रूपी प्रकाश का दीपक जलाना चाहिए। इस अवसर पर बच्चों को प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाने की शपथ दिलाई गई.


इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मनोज रात्रे ,जयप्रकाश , सुरेश कुमार वर्मा , विश्वनाथ चंद्रा , प्रदीप कुमार, दीपिका जायसवाल , रामेश्वर साहू, सोनिया देवांगन, अंजू सागर, लक्ष्मी केवट, आशीष कुमार, प्रेमलाल, मीना पटेल, घनश्याम साहू, राजेश कुमार, रिचा साहू एवं सभी शिक्षकों का योगदान रहा.

Back to top button