डीएवी खम्हरिया में सीबीएसई बोर्ड के परिणाम घोषित 10 वीं में 92% से प्रथम स्थान प्राप्त किया
डीएवी खम्हरिया ( बिलाईगढ़) मे सीबीएसई बोर्ड(10वीं और 12वीं) के परिणाम घोषित , सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं
छात्र-छात्राओं के सर्वोमुखी विकास और विद्यार्थियों को जीवन की हर परिस्थिति में सुदृढ़ बनाने के लिए प्रतिबद्ध संस्था डीएवी खम्हरिया (बिलाईगढ़) में सत्र 2023-24 के सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ।
शाला परिवार व प्रभारी प्राचार्य संदीप पटेल द्वारा सफल विद्यार्थियों को बधाई
विद्यार्थियों की साल भर की कड़ी मेहनत व लगन का परिणाम उस एक दिन को उद्बोधित करता है जिस दिन उनके वार्षिक शैक्षणिक परीक्षा परिणाम जारी किया जाता है। जिसका इंतजार हर एक विद्यार्थियों को बड़ी उत्सुकता से होती है। और अगर परिणाम सर्वश्रेष्ठ हो तो वह निश्चय ही यह सफलता प्रशंसा के काबिल होती है ।
विद्यार्थियों की ऐसी ही कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम डीएवी खम्हरिया ( बिलाईगढ़) में दिखा । जहां कक्षा 12वीं के छात्र गजेंद्र कुमार चंद्रा, पिता संतोष चंद्रा ने 83.6 %, प्राप्त कर प्रथम स्थान व आकाश भारद्वाज , पिता कैतराम भारद्वाज ने 68.2 % प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर अपना नाम दर्ज करवाया ।
कक्षा दसवीं के छात्रा श्रेया केशरवानी पिता प्रदीप केशरवानी ने 92% प्रथम स्थान व विपिश खांडेकर पिता विश्वनाथ खांडेकर ने 91.8% के साथ द्वितीय स्थान हासिल कर शाला परिवार को गौरवान्वित किया ।
विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और लगन की सराहना करते हुए प्रभारी प्राचार्य श्री संदीप पटेल एवं शिक्षक मनोज रात्रे ,जयप्रकाश , सुरेश कुमार वर्मा , विश्वनाथ चंद्रा , प्रदीप कुमार, दीपिका जायसवाल , रामेश्वर साहू, सोनिया देवांगन, अंजू सागर, लक्ष्मी केवट, आशीष कुमार, प्रेमलाल, मीना पटेल, घनश्याम साहू, राजेश कुमार एवं रिचा साहू ने सभी विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए बधाई व आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं।