Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खम्हरिया डीएवी के खिलाड़ी फाइनल विजेता बने

जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खम्हरिया डीएवी के खिलाड़ी फाइनल विजेता बने

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलस्टर जोन के तरफ से कुल 19 स्कूल के 12 टीम कवर्धा जिला में होने वाले कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे खम्हरीया स्कूल के विद्यार्थी सेमी फाइनल में फुलवारी स्कूल को हरा कर

फाइनल में स्थान बनाया उसके बाद फाइनल मुकाबला खम्हरीया व कवर्धा के बीच खेला गया जिसमे फाइनल में खम्हरीया डिएवी के टीम ने जीत हासिल क़ी वही टीम के कप्तान विनय साहू ने बताया क़ी हमारी टीम ने फाइनल जितने में हम सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा और हमारे स्कूल के सभी गुरुजनों का आशीर्वाद था जिसके कारण फाइनल मैच जीत पाऐ खम्हरीया डीएवी के टीम को फाइनल मैच जितने पर सभी खिलाड़ीयो को गोल्ड मेडल पहना कर सम्मानित किया गया । अब फाइनल विजेता टीम राज्यस्तरीय मुकाबले में भाग लेंगे ।

 

 

 

 

 

Back to top button