Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सरसीवा

जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक सरसीवा के किसान हो रहे परेशान सर्वर डाउन की समस्या बना है।

जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक सरसीवा के किसान हो रहे परेशान सर्वर डाउन की समस्या बना है।

सरसीवा  – जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक सरसीवा किसान हो रहे परेशान सर्वर डाउन की समस्या बना है।
जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक सरसीवा कर्मचारियों की कमी,सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक सरसीवा का चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं जहां किसान लाइन लगाकर घंटों खड़े होकर अपनी राशि के लिए खड़े रहते हैं और समय रहते कार्य हो गया तो ठीक नहीं तो दूसरा दिन फिर अपनी रोजी-रोटी मजदूरी के काम को बंद कर 10 किलोमीटर 5 किलोमीटर से पुनः अपने काम को छोडकर जिला का सरकारी केंद्रीय बैंक आना पड़ रहा है जहां किसानों को असुविधा बना हुआ है।
अकादशीया आमोदी के किसान ने बताया कि मैं पहले भी आया था आज दूसरा दिन है यहां सर्वर डाउन की समस्या बना रहता है जिसे सुधारने में कोई ध्यान दिया नहीं जा रहा । जिसके कारण हमें बार-बार आना पड़ा रहा है।
इसी तरह किसान कंडा राम मोहतरा निवासी ने बताया कि लाइन में खड़े हैं पैसा पास करने वाले नहीं है वही सर्वर डाउन हो जाने से दूसरे दिन फिर आया हूं

Back to top button