जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से श्रीमती डालिम मल्होत्रा ने किया समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से श्रीमती डालिम मल्होत्रा ने किया समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल
सरसीवा – पंचायत चुनाव में अब सरगर्मी तेज हो गई है, और इसी कड़ी में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 से श्रीमती डालिम पुरेन्द्र मल्होत्रा ने अपना नामांकन समर्थकों के साथ दाखिल किया। इस चुनाव में मजबूती से अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। नामांकन के दौरान सैंकड़ों की संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे, जिससे क्षेत्र में उनके मजबूत जनाधार का संकेत मिलता है।
नामांकन दाखिल करने के बादश्रीमती डालिम पुरेन्द्र मल्होत्रा ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर विकास कार्यों और पारदर्शी प्रशासन का वादा किया। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यह चुनावी रैली तो महज एक झांकी थी, मैदान में आगे और भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उनकी उम्मीदवारी को लेकर क्षेत्र में मजबूत जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
चुनावी मुकाबला होगा दिलचस्प
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 13 में मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। श्रीमती डालिम पुरेन्द्र मल्होत्रा की मजबूत दावेदारी को देखते हुए क्षेत्र के गाँव – गाँव में रणनीतियां भी तेज हो गई हैं।
जनता से किया विकास का वादा
श्रीमती मल्होत्रा ने कहा कि अगर जनता ने उन्हें जीत का आशीर्वाद दिया, तो वे क्षेत्र के विकास के लिए सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता देंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पंचायत में पारदर्शी प्रशासन और जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।