Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन कार्यों में लाएं तेजी-कलेक्टर डॉ.सिद्दकी

जाति प्रमाण पत्र सत्यापन कार्यों में लाएं तेजी-कलेक्टर डॉ.सिद्दकी

धान खरीदी कार्यों के भौतिक सत्यापन करने खाद्य विभाग को दिए निर्देश

कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने ली समय-सीमा की बैठक

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 जनवरी 2023/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर विभागवार कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने आगामी 26 जनवरी की विभागवार आबंटित ड्यूटी के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार पत्र ग्राम को आदर्श ग्राम में चयनित करने

हेतु चिन्हांकित गाँवों के बारे में सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया और नरेगा के अंतर्गत काम मिलना सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने खाद्य विभाग को पंजीयन एवं बिक्री संबंधित जांच करने के निर्देश दिए एवं कृषि विभाग को मिलेट्स और तिलहन की खेती हेतु किसानों को प्रोत्साहित करने को कहा।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने समस्त एसडीएम एवं तहसीलदार को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन मजदूर न्याय योजना अंतर्गत अर्ह किसानों को सूचीबद्ध करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीने में विशेष ध्यान देकर इस पर कार्य करें। उन्होंने जाति प्रमाण पत्र सत्यापन कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को सत्यापन कार्य में तेजी लाने को कहा। कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने धान खरीदी कार्यों की समीक्षा करते हुए कुल धान खरीदी एवं उठाव संबंधी जानकारी ली, संबंधित अधिकारियों ने बताया कि अब तक कुल 98 प्रतिशत धान खरीदी का कार्य हो चुका है एवं 94 प्रतिशत लोगों ने धान विक्रय कर लिया है। उन्होंने शत-प्रतिशत रकबा समर्पण सुनिश्चित करने को कहा। इसके अलावा कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत हो रहे जांच एवं लैब टेस्ट की जानकारी ली और कृषि विभाग को गोमूत्र की बिक्री पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
कलेक्टर डॉ.सिद्दकी ने श्री धन्वंतरी मेडिकल स्टोर योजना, वन अधिकार पत्र, कृष्ण कुंज, गोधन न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब, पैरादान, हाट-बाजार, स्वामी आत्मानंद स्कूल, रामायण मंडली, वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, विवादित नामांतरण एवं खाता विभाजन, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, टीबी कुष्ट रोग जाँच एवं निवारण अभियान, कुपोषित बच्चों को गर्म भोजन, राजीव गाँधी भूमिहीन किसान योजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उक्त बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पांडे तिवारी, संयुक्त कलेक्टर श्री भागवत जायसवाल एवं स्निग्धा तिवारी, एसडीएम मोनिका वर्मा सहित जिला स्तरीय उपस्थित रहे।

 

Back to top button