Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़

जयशंकर साहू बने जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष

जयशंकर साहू बने जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अध्यक्ष

सरसीवा – सारंगढ़ जिले के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ में पहली बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन निर्विरोध हुआ है भाजपा समर्थित अध्यक्ष जयशंकर साहू और उपाध्यक्ष कृष्णा बाई  रेवती चंद्रा निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने फूल माला से नवनिर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत किया इस दौरान बड़ी संख्या में बिलाईगढ़ जनपद पंचायत के कार्यालय के बाहर समर्थक मौजूद रहे।

पहली बार हुआ निर्विरोध चुनाव

जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के इतिहास में पहली बार अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध हुआ है मिली जानकारी के अनुसार 1995 से जनपद पंचायत बिलाईगढ़ का संचालन हो रहा है। जिसमें कई बार जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए चुनाव हुआ।

हर बार मतदान से ही अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चुने जा रहे थे इस बार अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए मात्र एक-एक जनपद सदस्य ने नामांकन दाखिल किया जिसके बाद निर्विरोध निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई।

क्षेत्र का विकास पहली प्राथमिकता – जयशंकर साहू

जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयशंकर साहू ने कहा कि क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। इसके साथ ही हम सभी 25 जनपद पंचायत सदस्य मिलजुलकर क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबध्द है।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष जालान ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर है। विष्णु देव सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और मोदी की गारंटी की वजह से ही यहां भाजपा की जीत हुई है। इनका श्रेय मुख्य रूप से मुख्यमंत्री विष्णु देव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।

Back to top button