छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़
जनपद पंचायत बिलाईगढ़ क्षेत्र क्र. 23 से पुष्पा प्रदीप साहू भारी मतों से विजयी हुऎ

जनपद पंचायत बिलाईगढ़ क्षेत्र क्र. 23 से पुष्पा प्रदीप साहू भारी मतों से विजयी हुऎ
धोबनी – जनपद पंचायत बिलाईगढ़ क्षेत्र क्र. 23 से पुष्पा प्रदीप साहू भारी मतों से विजयी हुऎ क्षेत्र क्रमांक 23 में धोबनी , बेंगपाली , तेंदूदरहा , पीपर भावना , दुरुग घोघरा में कुल मतदाता 8200 है- जिसमें 6567 मत पड़े है। औऱ पुष्पा साहू को 4281 वोट प्राप्त हुऎ। वहीं पुष्पा साहू से बात करने पर बताए की छः ग्राम पंचायतों में ऐतिहासिक वोट से जीत के लिए क्षेत्र के जनता का आभार व्यक्त करती हूँ। औऱ 24 घंटे आम जनता की सेवा के लिए तैयारी रहूंगी जिस उम्मीद के साथ मुझे भारी मतों से जीत दिलाए है। औऱ जनपद सदस्य बनाये है। इसके लिए सभी जनता को प्रणाम करती हूँ। क्षेत्र क्रमांक 23 के आने वाले सभी गाँव के सुख – दुख में हमेशा साथ रहूंगी।