जनजागरण मिशन ने आयोजित किया निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर
जनजागरण मिशन ने आयोजित किया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर
सरसीवां – समीपस्थ ग्राम बिलासपुर-टाटा में जनजागरण मिशन द्वारा समाज सेवा की एक और मिसाल पेश करते हुए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 03.11.2024 को ग्राम टाटा में किया गया। इस हेतु पूर्व से ही प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। जिससे लोग प्रेरित होकर रक्तदान में भाग लिए। ग्राम टाटा में मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित की गई थी उसी पंडाल के छत्र-छाया में यह शिविर सम्पन्न हुआ। जिसमें लक्ष्मी समिति का सहयोग सराहनीय रहा। उक्त शिविर का आरंभ प्रातः 11 बजे मां लक्ष्मी के पूजन- प्रार्थना से की गयी। जिसमें जनजागरण मिशन के सदस्यगण, सहयोग ब्लड सेन्टर सारंगढ़ के डाक्टर , ग्राम टाटा के गणमान्यजन एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। तत्पश्चात स्वास्थ्य जांच व रक्तदान का कार्य आरंभ किया गया। शिविर में ग्राम टाटा के सौकड़ों नागरिक गणों का ब्लड प्रेशर, शुगर,रक्त जांच कर डाक्टरों द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया गया। शिविर में कुल 20 लोगों ने रक्तदान किया। इसके अलावा समिति के तीन लोगों ने एक दिन पूर्व ही सारंगढ़ में रक्तदान किया था।
आज के समय में रक्तदान करना बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि हर पांचवें मरीज को रक्त की जरूरत पड़ती है। रक्तदान से न केवल जान बचाई जा सकती है, बल्कि यह कई बीमारियों के इलाज में भी मददगार होता है। अतः हमें हमेशा रक्तदान करने हेतु तत्पर रहना चाहिए, पता नहीं कब अपने घर परिवार, रिस्तेदारों व संगी-साथियों को इसकी जरूरत पड़ जाये।
इस रक्तदान शिविर में निम्न रक्त वीरों ने रक्तदान किया – श्री तुमेश्वर साहू, धनेश्वर साहू,अशोक साहू,मोरध्वज साहू,यश जायसवाल, राहुल साहू, महेश्वर साहू, पांडू साहू, प्रदीप दास मानिकपुरी, सहदेव साहू, दुर्गेश साहू, गोपी साहू, विकेश निराला, लोकेश साहू, व्यंकटेश्वर प्रसाद, देव महिलाने,गौतम साहू, राजेन्द्र सोनवानी, पिन्टूराज साहू, प्रकाश निराला, दुर्गेश साहू, पीलाराम , हीराराम। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य कार्यकर्ता श्री खगेश्वर साहू, थैलेन्द्र साहू,राजेश्वर साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जनजागरण मिशन के सदस्यगण श्री राजेश कुमार जायसवाल, राकेश डहरिया, धनेश्वर साहू,तुमेश्वर साहू,मोरध्वज साहू, गंगा राम साहू, प्रदीप मानिकपुरी, दुर्गेश साहू,गौतम साहू, राजेन्द्र सोनवानी, गोकुल साहू आदि उपस्थित थे साथ ही ग्राम टाटा के सौकड़ो नागरिकगण उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम की सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थित लोगों द्वारा भविष्य में रक्तदान करते रहने एवं दूसरों को प्रेरित करने का संकल्प लिया गया।