छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली हजारों पदों भर्ती, पुलिस विभाग में ही 4 हजार से ज्यादा पोस्ट
छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली हजारों पदों भर्ती, पुलिस विभाग में ही 4 हजार से ज्यादा पोस्ट
रायपुर – छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों के सरकारी नौकरी का सपना पूरा होने वाला है. राज्य सरकार ने अलग अलग विभागों में करीब 5 हजार वैकेंसी निकालने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार दूसरे अनुपूरक बजट में इसकी घोषणा की. सर्वाधिक वेकेंसी पुलिस विभाग में निकाली जाएगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 नए आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस कॉलेज खोलने का भी ऐलान किया है ।
5 हजार नई नौकरियों की घोषणा
दरअसल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा विशेष सत्र के आखिरी दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बतौर वित्त मंत्री वित्तीय साल 2022-23 के लिए दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया. विधानसभा में 4 हजार 337 करोड़ 75 लाख 93 हजार 832 रूपये का दूसरा अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित कर दिया गया है. इसमें मुख्यमंत्री ने अलग अलग योजनाओं के लिए बजट में अतिरिक्त प्रावधान किया है. इसी दौरान उन्होंने कुल 4 हजार 784 पदों पर सरकारी भर्ती की घोषणा की है ।
सबसे ज्यादा पुलिस विभाग में वैकेंसी
नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग में मुख्यमंत्री ने विशेष ध्यान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने बस्तर क्षेत्र में नक्सल के खात्मे के लिए गठित डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स में 3 हजार 736 नए पदों की भर्ती का ऐलान किया है. इससे बस्तर के शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी मिलेगी. इसके अलावा राज्य में सात नई पुलिस चौकी खोलने का भी अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है. इसके अनुसार कोल्हेनझरिया, उपकरकच्छार, केरजू, सकर्रा, सिवनी, कोडगार, खोड़री में पुलिस चौकी खोली जाएगी. इतना ही नहीं दन्तेवाड़ा में नया महिला थाना, नानपुर (बस्तर) में नया पुलिस थाना और नए जिला खैरागढ़- छुईखदान-गण्डई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाईन (रक्षित केन्द्र) की स्थापना के लिए कुल 672 पदों की भर्ती की जाएगी ।
कृषि विभाग में 310 पदों पर होगी भर्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुपूरक बजट में पांच नए जिलों-सक्ती, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सारंगढ़, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिलों में संयुक्त जिला कार्यालय भवनों के निर्माण, नए जिलों में नए उपसंचालक कृषि कार्यालयों की स्थापना के लिए अनुपूरक बजट में 165 नए पदों और नए उपसंचालक उद्यानिकी कार्यालय की स्थापना के लिए 145 नए पदों का प्रावधान किया गया है ।
स्वास्थ्य विभाग में 66 नए पदों पर भर्ती होगी
स्वास्थ्य विभाग में 66 पदों की भर्ती का भी प्रावधान किया गया है. रायपुर में 30 बिस्तर के अस्पताल का विस्तार कर उसे 100 बेड का अस्पताल किया जाएगा. इसके लिए 66 पदों पर भर्ती की जाएगी.
यहां खोले जाएंगे नए कॉलेज
पांच नए उद्यानिकी महाविद्यालय-कोतवा, सीतापुर, चिरमिरी, रामानुजगंज और चपका में खोले जाएंगे. प्रतापपुर और शंकरगढ़ सहित तीन स्थानों पर नए कृषि महाविद्यालय खोले जाएंगे. इसके अलावा 15 नए शासकीय कला, वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालयों के लिए भी आवश्यक प्रावधान किए गए हैं, इनमें से सात महाविद्यालय- लोहांडीगुड़ा, नांदघाट, दाढ़ी, देवरबीजा, सक्ती, बाजार अतरिया, जालबांधा सामान्य क्षेत्र में खोले जाएंगे. इसके अलावा आठ महाविद्यालय- घोटिया, रघुनाथ नगर, रनहत, धनोरा, कुटरू, छोटेडोंगर, धौरपुर और पोड़ी बचरा आदिवासी क्षेत्रों में खोले जाएंगे ।
यहां खुलेंगे पॉलीटेक्निक और आईटीआई कॉलेज
इसी प्रकार राज्य में खुलने वाले पांच नए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालयों की स्थापना के लिए भी प्रावधान किए गए हैं. इनमें से तीन आदिवासी क्षेत्र चिरमिरी, बगीचा और मरवाही में खोले जाएंगे. दो महाविद्यालय थानखमरिया और पथरिया में खोले जाएंगे. इसी तरह छह नए आईटीआई, सामरी, धनोरा, बिहारपुर, शिवनंदनपुर (बिश्रामपुर) और छोटेडोंगर आदिवासी क्षेत्रों में खोले जाएंगे. इसके अलावा एक तोरला, विकासखण्ड-अभनपुर और जिला रायपुर में भी आईटीआई खोलने के लिए प्रावधान किया गया है. वहीं अनुपूरक में छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई केम्पस में 100 सीटर कन्या छात्रावास के लिए प्रावधान किया गया है ।