Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़रायपुर

छत्तीसगढ़ में वोटिंग खत्म 6 बजे तक 66.92 %मतदान

छत्तीसगढ़ में वोटिंग खत्म 6 बजे तक 66.92 % प्रतिशत मतदान

रायपुर – लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों रायपुर ,बिलासपुर , कोरबा रायगढ़ , दुर्गा , जांजगीर चांपा और सरगुजा के लिए मतदान हुआ है अंतिम चरण में शाम 6 बजे तक 66.92 प्रतिशत वोटिंग हुई है इस दौरान प्रदेश में युवती सहित दो लोगों की मौत हो गई वहीं मां बेटा घायल हो गए। अंतिम चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़ सीट पर 76.5% हुई है। अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें 26 महिला उम्मीदवार हैं सबसे ज्यादा 38 रायपुर और फिर बिलासपुर में 37 % चुनाव लड़ रहे थे। मतदान के नतीजे 4 जून को आएंगे। दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरगुजा ,बिलासपुर और कोरबा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया।

Back to top button