छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए 23 सदस्यों की घोषणा पत्र समिति बनाई।

छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए 23 सदस्यों की घोषणा पत्र समिति बनाई।
रायपुर – छत्तीसगढ़ के भारतीय जनता पार्टी ने निकट भविष्य में होने वाले नगरियानी का और पंचायत चुनाव की तैयारी को तेज कर दिया है चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद पार्टी ने स्थानीय स्तर पर राजनीति बनाने के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन कर लिया है इस समिति की कमान बिलासपुर विधायक और वरिष्ठ नेता अमर अग्रवाल को सौंपी गई है। जिन्हें संयोजक बनाया गया है वहीं सह संयोजक के रूप में नवनिर्वाचित विधायक सुनील सोनी को जिम्मेदारी दी गई है 23 सदस्यों का इस समिति में पार्टी के प्रमुख चेहरों को शामिल किया गया है इनमें अजय चंद्राकर और राजेश मूणत जैसे अनुभवी नेताओं के साथ-साथ
जगदलपुर की मौजूद महापौर सफीरा साहू को भी जगह दी गई है। पार्टी का उद्देश्य आगामी चुनाव में स्थानीय स्तर पर मजबूत रणनीति बनाकर जीत हासिल करना है। इसके लिए समिति के सदस्य जल्दी ही अपने दायित्व का निर्वहन शुरू करेंगे इसके अलावा भाजपा ने अपनी नैरेटिव और कंटेंट टीम की भी तैयारी की है। इस टीम की कमान सीएम विष्णु देव साय के सहायक मीडिया सलाहकार पंकज झा को सौंपी गई है ।