छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन बिलाईगढ़ में संपन्न हुआ…….
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन बिलाईगढ़ में संपन्न हुआ…….
बिलाईगढ़ – 10 जनवरी 2023 को छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन द्वारा जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सम्मान
समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन आज मंगलवार को समुदायिक भवन बिलाईगढ़ में आयोजित हुई | बलौदा बाजार भाटापार व सारंगढ़ बिलाईगढ़ ईकाई का संयुक्त आयोजन हुआ, जिनमें दोनों जिले के पत्रकार साथी
उपस्थित थे , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चंद्रदेव राय जी संसदीय सचिव एवं विधायक बिलाईगढ़ विधानसभा ,कार्यक्रम के अध्यक्षता अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ , कार्यक्रम में विशिष्ट
अतिथि के रूप में अध्यक्ष कृषि उपज मंडी समिति भटगांव ताराचंद देवांगन ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोनाखान युधिष्ठर नायक , सोनल भट्ट अध्यक्ष नगर पंचायत बिलाईगढ़ , छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन से
प्रदेश सलाहकार , प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य , प्रदेश संगठन सचिव मेघनाथ जोशी व प्रदेश कार्यक्रम प्रभारी तिलका साहू, संगठन सचिव व बलौदा बाजार भाटापारा प्रभारी मुन्नी लाल अग्रवाल , जिलास्तरीय
सम्मान समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन में सैकड़ों के संख्या में पत्रकार उपस्थित थे इस सम्मान समारोह में जनप्रतिनिधि , पत्रकार , प्रतिभावान स्कूली छात्राओं, टीचर , और अधिकारी, कर्मचारी, को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो। देकर छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन की ओर से सम्मानित किया गया | सम्मान समारोह में सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अध्यक्ष रुपेश श्रीवास , बिलाईगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष कार्तिक जायसवाल। बिलाईगढ़ ब्लॉक महासचिव प्रहलाद साहू। जिला उपाध्यक्ष राम कुमार चंद्रा,ब्लॉक उपाध्यक्ष महेंद्र जायसवाल ,युवराज निराला , आत्माराम पटेल , सेतकुमार नायक , भीखराम खूंटे , खोजन चंद्रा ,गेंदकुमार कुमार पटेल, ताराचंद पटेल, गोविंदराम साहू , सुरेश श्रीवास , खगेश जायसवाल, खगेंद्र कुमार महंत ,देवेंद्र खूंटे , गोपी अजय ,हूलेश साहू , श्रवण जायसवाल ,धनीराम निराला ,अशोक मनहर ,महेन्द्र वर्मा ,देवनारायण यादव , दीपक खटकर , लखन साहू , सभी उपस्थित थे ।