Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़
छत्तीसगढ़ी फिल्म को बढ़ावा देने सारंगढ़ कलेक्टोरेट के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे टाकीज
छत्तीसगढ़ी फिल्म को बढ़ावा देने सारंगढ़ कलेक्टोरेट के अधिकारी कर्मचारी पहुंचे टाकीज
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 18 मई 2023/ छत्तीसगढ़ फिल्म के माध्यम से अपने संस्कृति व बोली को बढ़ावा देने के लिए आज सारंगढ़ बिलाईगढ़ के अधिकारी कर्मचारी गण हाल ही में प्रदर्शित फिल्म ले शुरु होगे मया के कहानी को देखने सिटी सिनेमा सारंगढ़ के सायंकालीन शो मे पहुंचे।
सतीश जैन कृत इस फिल्म मे मुख्य कलाकार अमलेश नागेश, एलसा घोष, अनिल सिन्हा और सुनील सोनी, अनुपमा मिश्रा के गाये गीतों से सजा है। इस फिल्म की चर्चा लगातार बढ़ती जा रही है। इस परिप्रेक्ष्य में आज शाम 6.30 बजे के शो देखने 40-42 लोगों का शासकीय दल भी पहुंचा। परिवारिक मनोरंजन व छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देने यह कलेक्टोरेट सारंगढ़ का अभिनव पहल है।