Breaking News
Power Newsखेलछत्तीसगढ़धोबनीसारंगढ़-बिलाईगढ़

छग राज्य स्तरीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुऐ डॉ दिनेश लाल

छग राज्य स्तरीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुऐ डॉ दिनेश लाल

धोबनी – छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता समापन व पुरुष्कार वितरण में मुख्यातिथि के रूप में श्री डॉ दिनेश लाल जांगड़े ( एमबीबीएस एमडी ) के द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल विजेता बरीहा v/s केरा के

विजेता टीम को शील्ड व 10 हजार का प्रथम पुरुष्कार डॉ दिनेश लाल जांगड़े द्वारा दिया गया और विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को जीत की शुभकामनाएं दिये एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुऐ सभी खिलाड़ीयो को मेडल पहना

कर बधाई दिये  । आयोजक टीम को बधाई दिया की मुझे मुख्यातिथि के रूप में इस कबड्डी प्रतियोगिता में बुलाए इसके लिए धन्यवाद किया । इस कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष्कार

वितरण के समय श्री – तोषण लाल साहू , योगेश्वर साहू ,प्रहलाद साहू , अरुण साहू , रामकुमार पटेल दिलीप साहू , हेमप्रकाश साहू , खगेष्वर पटेल , कन्हैया टंडन , गणेश साहू , संतराम साहू , झूमन लाल साहू , पुरुषोत्तम साहू , आयोजक टीम के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

 

 

 

Back to top button