Breaking News
Power Newsखेलछत्तीसगढ़धोबनी

छग राज्य स्तरीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन धोबनी में

छग । स्तरीय रात्रि कालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन धोबनी में

धोबनी – छग  राज्य स्तरीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि के रूप में श्री पुरेँद्र मल्होत्रा के द्वारा रीबीन काट कर कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया उसके

पश्चात राष्ट्र गान हुआ फिर कबड्डी प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथियों का परिचय व स्वागत किया गया उद्बोधन में मल्होत्रा ने कहा की खिलाड़ी में खेल की भावना होनी चाहिए और एक खिलाड़ी को ईमानदारी से खेल खेलना होता है सभी खिलाड़ी

को शुभकामनाएं देते हुऐ आयोजक टीम को बधाई दिया की मुझे मुख्यातिथि के रूप में इस कबड्डी प्रतियोगिता में बुलाए इसके लिए आयोजक टीम का धन्यवाद किया

फिर कबड्डी प्रतियोगिता धोबनी vs भटगाँव के दोनो टीम का मुकाबला शुरू हुआ जिसमे धोबनी टीम को विजय प्राप्त हुआ

इस कबड्डी प्रतियोगिता में श्री – लोचन प्रसाद साहू , योगेश्वर साहू , जितेंद्र साहू , घनश्याम साहू , प्रहलाद साहू , देवकिशन साहू , अरुण साहू , धनी राम पटेल , देवनारायण साहू , पुरुषोत्तम साहू , रोहित साहू , अमित साहू , दयाशंकर  , लोक राम  , नर्मदा मनहर , विनय साहू , आयोजक टीम उपस्थित रहे ।

 

 

 

 

 

Back to top button