Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

चीते की चाल, बाज़ की नजर और कोतवाल विजय चौधरी की कार्यवाही का कोई तोड़ नही… घर सहित आग मे जिंदा जलाकर हत्या करने वाले 02 आरोपी के गिरेबान तक पहुंची सारंगढ़ पुलिस…

चीते की चाल, बाज़ की नजर और कोतवाल विजय चौधरी की कार्यवाही का कोई तोड़ नही… घर सहित आग मे जिंदा जलाकर हत्या करने वाले 02 आरोपी के गिरेबान तक पहुंची सारंगढ़ पुलिस…

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – खाकी वर्दी की चमक उस समय और बड़ जाती है जब कोई पुलिसकर्मी संवेदनशीलता का परिचय देते हैँ। कुछ ऐसे ही शख्स हैँ सारंगढ़ जिला के एसपी श्री राजेश कुकरेजा और थाना प्रभारी विजय चौधरी।
दिनांक 3.12.2022 को रात्रि लगभग 11:00 सूचनाकर्ता दयानिधि साहू निवासी कोसिर छोटे अन्य ग्रामीणों के साथ थाना उपस्थित आकर सूचना दिया कि वह रात्रि में खाना खाकर अपने घर में सो रहा था l तभी मोहल्ले में चिल्लाने की आवाज सुनकर बाहर निकल कर देखा तो उसके चाचा गोरा लाल साहू के घर में आग लग कर धुवां निकल रहा है l जिसे गांव वालों की मदद से आग को बुझाए और घर के दरवाजा के पास देखे तो उसका चाचा गोरा लाल साहू अपने घर के पटाव में आग से जलकर मर गया है l थाना प्रभारी विजय चौधरी ने घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी l घटना को संदिग्ध मानते हुए सारंगढ़ पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने तत्काल स्वयं थाना प्रभारी को मौके पर जाकर तस्दीक करने के निर्देश दिए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी विजय चौधरी अपनी टीम को लेकर रात को ही घटनास्थल पर पहुंच गय l मौके पर जाकर पुलिस ने पाया कि मृतक गोरा लाल साहू के घर में आग लगी हुई थी और एक व्यक्ति पटाव में जली हुई अवस्था में पड़ा हुआ है l ग्रामीणों ने पुलिस के पहुंचने के पूर्व आग बुझाने का प्रयास किया था परंतु आग अभी भी जल रही थी l घटना की संदिग्धता को देखते हुए पुलिस ने काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया परंतु घटनास्थल धुआं से भर गया था और रात होने की वजह से कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था l थाना प्रभारी स्वयं टीम के साथ रात भर घटनास्थल में उपस्थित रहे सुबह होते ही पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा व उप पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू भी घटनास्थल पर पहुंच गए l पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं संपूर्ण घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना संदेहास्पद पाए जाने से बारीकी से जांच किए जाने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए l पुलिस ने लाश को पटाव से उतारकर मर्ग कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम हेतु रवाना कर दिया एवं घटनास्थल की बारीकी से जांच करने पर साथ ही आसपास के लोगों व मुखबिर तंत्र के माध्यम से मृतक की मृत्यु के पूर्व मृतक के साथ नान्हु साहू व दयानिधि साहू का झगड़ा होने की बात सामने आई l पुलिस द्वारा दोनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई l प्रारंभ में दोनों संदेही पुलिस को घुमाने का प्रयास करने लगे परंतु हिकमतअमली से पूछताछ करने पर आरोपी ज्यादा देर पुलिस के सामने सच्चाई छुपा नहीं सके और आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि घटना दिनांक की शाम को ही आरोपी व मृतक के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई थी l मृतक गोरा लाल साहू पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति का रहा है वह उसके खिलाफ दर्जनों मामले थाने में दर्ज है l बार-बार के झगड़ों से परेशान होकर आरोपी नान्हू साहू व दया निधि साहू ने मृतक गोरा लाल की हत्या करने की साजिश रच डाली और मृतक के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए उसे ईंट डंडे और कुल्हाड़ी से वार कर मृतक गोरा लाल साहू को गंभीर रूप से घायल कर दिया l मृतक अपनी जान बचाने के लिए घर के अंदर दरवाजा बंद कर छुप गया जहां आरोपियों ने दरवाजे के एक भाग को तोड़कर घर में पड़े चिंदी कपड़ों में आग लगा लगा कर कमरे में फेंकना चालू कर दिया जिससे कमरे में पडे बिस्तर में भी आग लग गई l मृतक अपनी जान बचाने के लिए कमरे में बने छेद से पटाव में चला गया जहां गंभीर रूप से घायल होने के कारण मृतक की मृत्यु हो गई और आरोपियों द्वारा लगाई गई आग से घर के साथ मृतक का शरीर भी जल गया l आरोपियों ने घटना को आगजनी का रूप देने का भरपूर प्रयास किया परंतु पुलिस की पैनी नजर से आरोपी बच नहीं सके l पुलिस के शक को डॉक्टर की मुलाहिजा रिपोर्ट ने पुख्ता कर दिया l डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु का कारण सिर की चोट होना बताया l आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सबूत पाए जाने से धारा 302, 201, 34 भादवी का अपराध दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है l

 

Back to top button