Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

चाय पे चर्चा में भाजपा मंडल सरसीवा के विभिन्न गांवो में जनसंपर्क किया गया

चाय पे चर्चा में भाजपा मंडल सरसीवा के विभिन्न गाँवो में जनसंपर्क किया गया

धोबनी – भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के आदेश अनुसार चाय पर चर्चा कार्यक्रम में ग्राम मोहतरा न ,किसड़ा एवं सोहागपुर में र्भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण

मतदाताओं से भेंट मुलाकात कर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के योजनाओं को बताते हुए आने वाला 7 मई को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े

को कमल फूल छाप में बटन दबाकर भारी मतों से विजई बनाकर नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील किया गया। कार्यक्रम में सेतु प्रसाद साहू जिला

संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ सारंगढ़ , झाड़ू राम साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल सरसीवा , अलग राम साहू ,श्रीमती चंचल देवी महीलाने , मयंक अग्रवाल , योगेश्वर साहू , तोषण लाल साहू , जितेंद्र साहू , नारायण साहू , रघु मानिकपुरी , प्रहलाद साहू , संतोष यादव , घनश्याम साहू , लक्ष्मण कर्ष , जसवंत पटेल , चितरंजन साहू , महावीर तिवारी , पी कुमार साहू , मनोज यादव , मोहन यादव साथ में  भाजपा के जेष्ठ –  श्रेष्ठ  कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Back to top button