Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

घर-घर नल से स्वच्छ जल पहुंचाने के कार्य में तेजी से लाएं प्रगति- कलेक्टर पीएचई के ईई सहित सब इंजीनियर को कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी ,और खोदे गये गड्ढ़ों को समतलीकरण करने का निर्देश दिये 

घर-घर नल से स्वच्छ जल पहुंचाने के कार्य में तेजी से लाएं प्रगति- कलेक्टर पीएचई के ईई सहित सब इंजीनियर को कार्य में लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी ,और खोदे गये गड्ढ़ों को समतलीकरण करने का निर्देश दिये 

जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक संपन्न

बलौदाबाजार – कलेक्टर श्री रजत बंसल ने आज कलेक्ट्रोट्रेट सभाकक्ष में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने घरों तक नल के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण जल पहुंचाने के कार्य मे तेजी से प्रगति लाकर समय सीमा में पूरा कराएं। कलेक्टर बसंल ने सभी अधिकारियों व ठेकेदारों को कहा कि शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही की गुंजाइश न रखें। इस दौरान कार्य की धीमी प्रगति पर पीएचई के कार्यपालन यंत्री, एसडीओ समेत सब इंजीनियर को कारण बताओ सूचना जांरी करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोपाल वर्मा एवं एडीएम सुश्री रोमा श्रीवास्तव भी उपस्थित थीं।

कलेक्टर श्री बंसल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता से जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में रिट्रोफिटिंग व नवीन कार्यो से संबंधित अब तक की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने पीएचई के ईई, एसडीओ व सब इंजीनियर को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के कार्य को मिशन मोड़ में करें, ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्य की सतत मॉनिटरिंग करे। साथ ही कहा कि संबंधित अधिकारी मैदानी अमलो से प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट लें। कलेक्टर ने कहा कि टेण्डर जारी होने के बाद ठेकेदारों द्वारा शीघ्र अनुबंध कर 15 दिन के अंदर कार्य प्रारम्भ कर देना चाहिए। उन्होंने जल जीवन मिशन के तहत लगाए जा रहे पाईप व नल इत्यादि की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पाईप बिछाने व टेस्टिंग का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद संबंधित ठेकेदार के द्वारा गड्ढों को समय पर मिट्टी भरकर समतलीकरण कराने के भी निर्देश दिए।
जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले में 954 गांवों में घर-घर नल जल पहुंचाना है जिसमे से अब तक 953 गांवों के लिए टेंडर पूरा हो गया है। रिट्रोफिटिंग के करीब 27 कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी प्रकार जिले में करीब 148 टंकी निर्माण का कार्य प्रगतिरत है।

उक्त बैठक में पीएचई के कार्यपालन अभियंता श्री मनोज ठाकुर सहित विभाग के एसडीओ, सब इंजीनियर व संबंधित सभी ठेकेदार उपस्थित थे।

 

Back to top button