ग्राम सोनियाडीह में मितानिनों एवं दिव्यांग जनो का सम्मान समाजसेवियों की…
ग्राम सोनियाडीह में मितानिनों एवं दिव्यांग जनो का सम्मान समाजसेवियों की…
बिलाईगढ़। ब्लाक के ग्राम पंचायत सोनियाडीह में समाज सेवी अनिल श्रीवास एवं सहदेव सिंह सिदार ने अंचल के मितानिनों एवं दिव्यांग जनो का सम्मान श्रीफल प्रशस्ति पत्र एवं मिठाई भेंट कर की।
कार्यक्रम की शुरुवात छत्तीसगढ़ महतारी की तैल चित्र की पूजा अर्चना की । इस दौरान सम्मान समारोह को संबंधित करते हुए समाज सेवी सहदेव सिंह सिदार ने कहा कि मितानिन बहने ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी की तरह है। कोरोना महामारी के समय अपने जान जोखिम में डाल कर समाज की सेवा की है। और सरकार की जनहितैषी योजनाओं को घर घर पहुंचाने की काम करते है। आज के समय में मितानिन गांव की आया दीदी के रूप में भी सेवा करते है। आज मितानिन दीदी लोगो का सम्मान उनको प्रोत्साहित करेगा। दिव्यांग भाई बहने अपने आप को कमजोर ना समझे आज दिव्यांग जन भी हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे है वे किसी से कम नहीं है। वह श्री सिदार ने सभी बहनों माताओं को बधाई दी।
समाज सेवक अनिल श्रीवास ने कहा कि मितानिन बहने समाज को एक स्वच्छ वातावरण में गांव को रखने संदेश देने की काम करते हैं । और उनकी मेहनत काम कबीले प्रशंसा योग्य रहते है।आज उनका सम्मान करते हुए खुशी महसूस हो रहा है। दिव्यांग भाई बहने अकेले ना समझे हम उनके साथ है। दिव्यांग जन आज शिक्षित है और हर सेक्टर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं । उनके पास टैलेंट कमी नहीं ।
इस मौके पर धर्मा चार्य दसरथ यादव एवं पूर्व जनपद सदस्य श्याम लाल साहू ने भी समारोह को संबोधित की ।
मंच का संचाल लखन लाल केवट ने की और कार्यक्रम में विशेष योगदान कुसुम लता रात्रे मितानिन प्रशिक्षक का रही।
सम्मान समारोह में विशेष रूप से लक्ष्मी साहू दिव्यांग संघ अध्यक्ष, संतोष साहू, मितानिनों में हेमा साहू, हेमलता साहू , सीमा साहू, गुलशन पाटले, बिंदिया बंजारे , सुशीला साहू, रुक्मणि कर्ष, कौशल्या पटेल , देवकी खटकर, रेशम बाई मानिकपुरी, सुकृता चंद्रा, हेमबाई यादव, लतादेवी केवट, भूरी बाई साहू, यशोदा लहरे, सावित्री जांगड़े, आसीन साहू, अनसुईया साहू, नीली पटेल, सपूरन बंजारे, सावित्री चौहान, सहित आदि लोग शामिल रहे।