ग्राम पंडरीपानी में महिला बाल विकास के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन
ग्राम पंडरीपानी में महिला बाल विकास के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन
बिलाईगढ़ – आज दिनांक 19/09/2022 को ग्राम पंचायत पंडरीपानी में महिला बाल विकास के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत व्यंजन प्रतियोगिता आयोजन धूम धाम से किया गया है जिसमें मुख्य रूप से द्रोपति मरावी जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक–8 , तेजस्विनी ध्रुव परियोजना अधिकारी, श्रीमती लकड़ा महिला बाल विकास सुपरवाइजर , द्रोपति यादव सुपरवाइजर महिला बाल विकास , लखन साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू सेवा संघ पंडरीपानी , इंदु निषाद सेक्टर पर्यवेक्षक , विजय साहू उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू सेवा संघ पंडरीपानी , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जयंती साहू, अंगार बाई,खिकबाई , नीरजा, जानकी , अंबिका, वर्षा, शिक्षक राधेश्याम बघेल, राकेश जटवार, नीलकुमार देवांगन, सत्तार खान, शिक्षिका अर्चना दुबे ,त्रिपदा साहू, रुकमणी साहू साहिका, गायत्री,सुमित्रा, अनिता, मितानिन हेमलता, सहजादि, युवा प्रकोष्ठ के सदस्य राजेंद्र ,विजय, नागेश, गोवर्धन, रामकुमार एवम गांव के लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे ।