Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़

ग्राम पंचायत सोहागपुर के रोजगार सहायक ने फर्जी मास्टर रोल में चढ़ाया हाजरी

ग्राम पंचायत सोहागपुर के रोजगार सहायक ने फर्जी मास्टर रोल में चढ़ाया हाजरी

सरसीवां – नवगठित जिला सारंगढ़ बिलाईगढ जिले के आने वाले बिलाईगढ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहागपुर का है जहां रोजगार सहायक सचिव गणेश सिंग सिदार ने अपने गांव में चल रहे रोजगार गारंटी योजना में जमकर फर्जी वाड़ा किया है। जिसकी शिकायतकर्त्ता हेमंत कुमार कुर्रे ने अपने ही ग्राम पंचायत सोहागपुर में पदस्थ रोजगार सहायक द्वारा रोजगार गारंटी में किये गये फर्जीवाडे की शिकायत जिला कलेक्टर सारंगढ़ बिलाईगढ को 28/,5/2024/को किया है । पूरा मामला सोहागपुर ग्राम पंचायत में हुई रोजगार गारंटी में किये फर्जी वाड़ा का है जहां सोहागपुर के रोजगार सहायक सचिव गणेश सिंग सिदार द्वारा ग्राम पंचायत सोहागपुर के रोजगार गारंटी के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत करवाएं गये निमार्ण कार्यों में शासन के पैसों का जमकर फर्जी वाड़ा कर अपने जेब भरने का कार्य किया है । निमार्ण कार्यों में मस्टर रोल में फर्जी तरीके से मजदूरों का नाम लिखना और फर्जी तरीके से हजारी चढाकर स्वंय के खाते में राशि जमा किया जाना। और ऐसे मजदूरों का नाम मस्टर रोल में चढ़ाया है जो अपने ही संगे रिश्ते नाते का नाम चढ़ाया है। जबकि उसके सगे संबंधी गांव में रहते ही नहीं है। सभी गांव से बाहर कमाने खाने गये हुए है । जहां कई वर्षों से कमाने बाहर में ही रहते हैं । रोजगार सहायक द्वारा ऐसे ही व्यक्तियों के उक्त नाम को मस्टर रोल में अंकित कर राशि अपने खाते में जमा कर आहरण किया है तथा एसे कई मजदूरों के नाम फर्जी तरीके से हाजरी चढ़ाकर अपने खाते में राशि जमा किया है ।और बाद अपने खाते से राशि आहरण करता है। और रोजगार गारंटी में बिना कार्य किये मजदूरों के नामों को मस्टर रोल में हाजरी चढ़ाने का काम करता है । अपने निजी खाते में फर्जी नामों से चढ़ायें गये लोगों के पैसे को स्वयं के खाते में डाल कर हेरा – फेरी करता है ।जहां सोहागपुर में रहने वाले हेमंत कुमार कुर्रे ने रोजगार सचिव के द्वारा किये गये फर्जीवाडे के तहत ग्राम पंचायत में रोजगार गारंटी के तहत रोजगार सहायक सचिव द्वारा सोहागपुर में करवाए काम में तालाब गहरी करण,नाला साफ-सफाई , एवं अन्य रोजगार गारंटी कार्यों में काम किया हूं ।जिसमें दिनांक 15/6/2020/को राशि 600,रूपय 13/11/2020को 1140, रूपए,1/12/2020,को 840, रूपए व 7/12/2020 को 720, रूपए व 1/2/2021/,को 900,रूपय 15/3/2021,को 840,रूपय कुल राशि 5940,रूपये का मज़दूरी राशि था। राशि खाते में जमा होना था किन्तु रोजगार सचिव की चालाकी से सभी राशि को फर्जी तरीके से रोजगार सहायक गणेश सिदार ने अपने स्वयं के बैंक खाते के बैंक आफं बड़ौदा शाखा बिलाईगढ के खाता क्रमांक ,,86680100015364,में राशि जमा कर फर्जी वाड़ा किया है। शिकायत करता ने सारंगढ़ बिलाईगढ ज़िला के कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर फर्जी वाड़ा को अंजाम देने वाले रोजगार सहायक गणेश सिंग सिदार पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है ।जिसमें शिकायर्ता हेमंत कुमार ने अपने ग्राम पंचायत रोजगार सहायक सचिव पर यह भी आरोप लगाया है कि इन सभी नामों के व्यक्ति , रामप्रसाद साहू, केशव साहू, कमला साहू,सुरीतराम ,योगराम ,याशोदा ,आदि नामों के लोगों के नामों को फर्जी मस्टर रोल बनाकर फर्जी तरीके से फर्जी राशि डाली गई है ।रोजगार सहायक सचिव द्वारा मजदूरों का फर्जी मस्टर रोल निकालकर नाम चढ़ाया जाता है ।
लगता है। रोजगार सहायक गणेश सिंग सिदार अपने ही ग्राम पंचायत के रोजगार गारंटी योजना के कार्यों में फर्जी वाडा करने में माहिर हैं ।तभी तो आज रोजगार गारंटी के कार्यों में बाहर कमाने खाने गये लोगों के नाम पर फर्जी हाजरी भर कर फर्जी मास्टर रोल में चढ़ाकर अपने ही स्वंय के खाते में राशि जमा किया जाता है ।और केन्द्र सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना रोजगार गारंटी के कार्यों में फर्जीवाडे को अंजाम देकर लोगों के नामों को फर्जी तरीके से मस्टर रोल पर हाजरी चढ़ाकर अपने काली कमाई का जरीया बनाया हैं। ऐसे रोजगार सचिव के ऊपर शासन प्रशासन को ठोस कार्यवाही करनी चाहिए ताकि किसी भी पंचायतों में रोज़गार गारंटी योजना के तहत चलने वाले कामों में फर्जी वाड़ा को रोका जा सके।।

Back to top button