Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़बिलाईगढ़

ग्राम पंचायत मोहतरा न में नवनिर्वाचित सरपंच नीतीश चौहान एवं पंचों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

ग्राम पंचायत मोहतरा न में नवनिर्वाचित सरपंच नीतीश चौहान एवं पंचों का हुआ शपथ ग्रहण समारोह

 

धोबनी – जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मोहतरा न के नवनिर्वाचित सरपंच नीतीश चौहान व 16 वार्ड के पंचो ने शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ग्रहण किया। ग्राम पंचायत मोहतरा न के दो आश्रित गाँव डूरूमगढ़ , नरेशनगर भी शामिल है। विकासखंड बिलाईगढ़

में प्रथम चरण में हुए मतदान 20 फरवरी को हुआ था। जिसका शपथ ग्रहण समारोह 3 मार्च सोमवार को किया गया, पंचायत सचिव ने नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों को शपथ दिलाया और संकल्प पत्र वचन भी करवाया गया इस अवसर पर पूर्व सरपंच देवलाल साहू और पूर्व पंच व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Back to top button