ग्राम पंचायत धोबनी में 23 नवम्बर को मितानिन दिवस मनाया गया
ग्राम पंचायत धोबनी में 23 नवम्बर को मितानिन दिवस मनाया गया
धोबनी – (शब्द पावर ) मितानिन बहनों द्वारा मातृ स्वास्थ्य शिशु स्वास्थ्य और पोषण की विषयों से अपना कार्य शुरू किया गया था फिर उन्होंने मलेरिया, दस्त ,टीवी और कुष्ट जैसे रोगों से लड़ने में बड़ी भूमिका निभानी शुरू की और आज भी मानसिक स्वास्थ्य बीपी ,शुगर आदि के लिए भी समुदाय को सेवाओं से जोड़ रही है विश्व स्वास्थ्य समस्याओं पर समुदाय की जागरूकता बढ़ाने उचित सलाह देने और सामान्य बीमारियों के लिए प्राथमिक इलाज देने का काम कर रही है। स्वास्थ्य के अधिकार के साथ-साथ मितानिन बहने महिला सशक्तिकरण जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी बेहतर कार्य कर रही हैं। वे शासन की अनेक कल्याणकारी योजनाओ को घर – घर पहुंचा रही है । मितानिन छत्तीसगढ़ का गौरव है विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस साल वैश्विक स्तर पर उनके योगदान को सराहा है। मितानिन दिवस पर ग्राम पंचायत धोबनी में मितानीनो को श्रीफल व साड़ी देकर सम्मानित किया गया ग्राम पंचायत धोबनी में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत धोबनी के सरपंच नानबाई साहू मौजूद रहे इस मौके पर उन्होंने कहा कि मितानीनो का कार्य ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा दिलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है उनके द्वारा बच्चों को टीका लगाने से लेकर गर्भवती महिलाओं की देखरेख करना अस्पताल ले जाना जच्चा-बच्चा को स्वस्थ रखने के लिए पोषण आहार संबंधी जानकारी देने का काम जिम्मेदारी से किया जाता है।छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक जितनी भी उपलब्धियां रही है उनके श्रेय मितानिन को जाता है। इस मौके पर उपसरपंच मिलाराम साहू , सरपंच प्रतिनिधि हरिहर साहू , भीष्मदेव साहू गजानंद पटेल , कुसुम चौहान ,जानकी पटेल , कार्तिकेश्वर साहू ,कुमारी साहू ,करिश्मा साहू ,मीना पटेल ,संतोषी पटेल ,शांति मानिकपुरी , राजीव लोचन साहू ,नंदबाई साहू , पंचायत सचिव बोधराम साहू , पुनीराम पटेल , दादूराम साहू सभी उपस्थित थे