Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़धोबनीसारंगढ़-बिलाईगढ़

ग्राम पंचायत धोबनी में किया गया वृक्षारोपण , देखरेख की ली पंचायत ने जिम्मेदारी

ग्राम पंचायत धोबनी में किया गया वृक्षारोपण , देखरेख की ली पंचायत ने जिम्मेदारी

धोबनी – ग्राम पंचायत धोबनी में वृक्षारोपण किया गया देखरेख की जिम्मेदारी लिया। वृक्षारोपण के इस अवसर पर ग्राम पंचायत धोबनी के सरपंच श्रीमती – नानबाई हरिहर साहू , पंच , पंचायत सचिव , एकता महिला समूह , संस्कृति महिला समूह , स्वस्थ विभाग के कर्मचारी , मीतानीन सभी ने मिलकर वृक्षारोपण किया । सरपंच ने ग्रामीणो से अपील किया की सभी लोग वृक्षारोपण में अपना सहयोग प्रदान करें और अपने परिवार के नाम से एक पेड़ अवश्य लगाए और उसकी देखभाल भी करें। ताकि अपने गाँव को हरा – भरा रखने के साथ पर्यावरण को भी बढ़ावा देना है।इस वर्ष के जून माह में जो तापमान बढ़ा और गर्मी का सामना करना पढ़ा उससे मनुष्य जाति पर्यावरण के महत्व को समझा है। हम सभी को मिलकर वृक्षारोपण के इस अभियान को सफल बनाना है। वही आज धोबनी में रोका छेका कार्यक्रम आयोजित हुआ।

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button