ग्राम पंचायत धोबनी के सरपंच व पंचों ने ली शपथ , मिलकर करेंगे गाँव का विकास

ग्राम पंचायत धोबनी के सरपंच व पंचों ने ली शपथ , मिलकर करेंगे गाँव का विकास
धोबनी – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब निर्वाचित हुए सरपंचों को प्रभार मिलना शुरू हो गया है।ग्राम पंचायत धोबनी में सरपंच व पंचों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ। पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में पंचायत सचिव बोधराम साहू ने सरपंच राजीव लोचन साहू को गोपनीयता की शपथ दिलाई। उसके बाद ग्राम पंचायत के 14 वार्ड के पंचों ने भी शपथ लिया। समारोह के बाद नवनिर्वाचित सरपंच राजीव लोचन साहू ने कहा कि ग्राम पंचायत धोबनी के विकास के लिए हमेशा आगे रहूंगा औऱ ग्रामवासियों की समस्याओं को तत्काल समाधान करने का प्रयास करूंगा। इसी के साथ ही प्रत्येक हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। औऱ गाँव में किसी भेद भाव के सभी आमजन को साथ लेकर चलूँगा। इस मौके पर ग्राम पंचायत धोबनी के पूर्व सरपंच श्रीमती नान बाई हरिहर साहू ,योगेश्वर साहू , तोषण लाल साहू , सतीश साहू ,लोचन प्रसाद साहू , बुधेशराम पटेल , पूर्व पंचगण औऱ ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोहित साहू व आभार व्यक्त पंचायत सचिव द्वारा किया गया।