छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़
ग्राम पंचायत ढ़नढ़नी के देव प्रसाद बने सरपंच

ग्राम पंचायत ढ़नढ़नी के देव प्रसाद बने सरपंच
धोबनी – ग्राम पंचायत ढ़नढ़नी से देव प्रसाद बनर्जी सरपंच बने। ग्राम पंचायत ढ़नढ़नी के आश्रित गाँव पचपेडी के मूल निवासी है। गाँव के जनता ने आशीर्वाद दिया है। बनर्जी से बात करने पर बताए की जिस विश्वास के साथ जनता ने मुझे आशीर्वाद दिया औऱ सरपंच बनाया है। गाँव के विकास में बिजली , पानी , शिक्षा , आवास , सड़क , स्वस्थ , रोजगार यही मेरा मुख्य उदेश्य है।