छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सारंगढ़-बिलाईगढ़
ग्राम पंचायत किसड़ा के युवा चेहरा रूपवन सिंह बने सरपंच

ग्राम पंचायत किसड़ा के युवा चेहरा रूपवन सिंह बने सरपंच
धोबनी – ग्राम पंचायत किसड़ा के युवा चेहरा रूपवन सिंह सिदार क़ी बड़ी जीत , पंचायत चुनाव में 587 वोट के अंतर से जीत हासिल किया । गाँव के लोग युवा चेहरा को पसंद किये और एक तरफा वोट सिदार को मिला। अब पारी सिदार कि है। आपने गाँव क़ी विकास को लेकर क्या योजना बनाते है।