ग्राम कोसीर में मनाया गया ज़िला स्तरीय हरेली पर्व ,विधायक श्रीमती जांगड़े ने किया छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आगाज़, खेली गई फुगड़ी, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता
ग्राम कोसीर में मनाया गया ज़िला स्तरीय हरेली पर्व ,विधायक श्रीमती जांगड़े ने किया छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आगाज़, खेली गई फुगड़ी, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का शुभारम्भ आज ग्राम पंचायत कोसीर में छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली पर्व के अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कुर्सी दौड़, फुगड़ी जैसे पारंपरिक खेल खेलकर छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक की शुरुआत की। इस अवसर विधायक श्रीमती जांगड़े ने जिलावासियों को हरेली त्यौहार की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों से पारम्परिक खेलों को लगातार तवज्जो मिल रहा है। यह प्रदेश सरकार की वास्तविक छत्तीसगढ़िया सोच का ही परिणाम है।
ग्राम कोसीर के गौठान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में विधायक ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि प्रदेश की असली विरासतों और परम्पराओ को आगे बढ़ाते हुए सरकार इन्हें संरक्षित करने का काम कर रही है, जिसे हम सबको मिलकर आगे बढ़ाने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं जनपद पंचायत सारंगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार ने कहा कि इन खेलों के जरिए प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ की धरोहरों को सहेजने का पुण्य कार्य कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने ग्रामीणों को हरेली पर्व की बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार स्थानीय खेलों को संरक्षण देने जिला प्रशासन हरसंभव प्रयास करेगा।
इसके पहले, विधायक एवं सभी मौजूद अतिथियों ने गेंडी सहित नांगर, रापा, कुदाली, गैंती, कुल्हाड़ी जैसे विभिन्न औजारों की पूजा अर्चना कर एक दूसरे को हरेली पर्व की बधाई दी।
मंच पर नारी शक्ति का वर्चस्व, हरी साड़ी में नजर आईं महिलाएं
हरेली तिहार और जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के शुभारम्भ अवसर मंच पर नारी शक्ति का वर्चस्व रहा। विधायक श्रीमती जांगड़े सहित कलेक्टर डा. सिद्दीकी, कार्यक्रम की अध्यक्ष के तौर पर जनपद पंचायत सारंगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित नगरपालिका परिषद सारंगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती सोनी बंजारे, छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा मनहर सहित श्रीमती अनिका भारद्वाज, श्रीमती सरिता गोपाल आदि हरी साड़ी में नजर आईं।
अतिथियों ने लिया कुर्सी दौड़ में हिस्सा, मंजू ने जीती बाजी
छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक के आगाज़ के अवसर पर आज ग्राम कोसीर के गौठान में जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विधायक सहित कलेक्टर और अन्य मौजूद जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें श्रीमती मंजू मालाकार ने बाजी जीती। इसी तरह फुगड़ी प्रतिस्पर्धा में स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने भाग लिया जिसमें श्रीमती चित्रा आखिर तक टिकी रहीं और अपनी प्रतिद्वंदी प्रतिभागी महिलाओं को परास्त कर विजयी बनीं।
गौठान परिसर में रोपे गए फलदार पौधे-
हरेली त्यौहार के अवसर पर ग्राम कोसीर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधायक एवं कलेक्टर सहित अन्य अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन करने के उद्देश्य से गौठान परिसर में मुनगा और आम के पौधे लगाए। उन्होंने गौठान सहित अपने गांव और जिले को भी हरा भरा बनाने का आह्वान ग्रामीणों से किया। इस अवसर पर सभापति श्री गनपत जांगड़े, श्री अरूण मालाकार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग सहित विभागीय अधिकारी, गौठान समिति के सचिव एवं सदस्य एवं काफ़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।