गौठान के नाम पर छग के कांग्रेस सरकार की भारी लूट
गौठान के नाम पर छग के कांग्रेस सरकार की भारी लूट
सरसीवा – छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 1300 करोड़ रुपये के गौठान में घोटाला किया है । गोठान में जाने पर वहा गाय ही नही है सारे गाय रोड में या गाँव के गली , चौराहे पर मिलेगा , गायो के लिए गौठान निर्माण
किया गया है तो गाय को जिम्मेदारी पूर्वक गौठान में ले जा कर रखे उसके चारा पानी का व्यवस्था करें लेकिन गौठान के नाम पर तो छग सरकार बड़ी – बड़ी बाते करता है लेकिन गौठान आने पर पता चलता है की क्या हकीकत है । गौठान में गोबर के
नाम पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार लूटने की पाप किया है। गौठान घोटाला का पर्दाफाश करने के लिए भाजपा सरसीवा मंडल जिला सारंगढ बिलाईगढ़ के द्वारा आज ग्राम झुमका के गौठान पर गाँव के भाई – बहनो , बुजुर्गो सियान के साथ गौठान पहुँचकर कांग्रेस सरकार के करतुत को आम जनता को बताया गया जनताजनार्दन ने कहा छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ने घोर पाप किया है । और छत्तीसगढ़ कांग्रेस का यह पाप कभी धुलने वाला नहीं है। आने वाला समय में छग की जनता इस भ्रष्ट सरकार को जवाब देगी ।