Breaking News
छत्तीसगढ़पावर न्यूज़सरसीवा

गाँव चलो घर घर चलो अभियान के अन्तर्गत ग्राम ढनढनी में जनसंपर्क किया

गांव चलो घर-घर चलो अभियान अन्तर्गत  ग्राम ढनढनी में सम्पर्क किया गया

सरसीवा – सरसीवा मंडल के ग्राम ढनढनी में गांव चलो घर घर चलो अभियान के दौरान सम्पर्क करते हुऐ। भाजपा मंडल सरसीवा के महामंत्री योगेश्वर साहू ने ग्राम ढनढनी के प्रमुखों से भेंट मुलाकात किये। उसके बाद । गांव की महिला समूह के साथ बैठक कर मोदी जी की जन कल्याणकारी नीतियों के बारे में एवं मोदी की गारंटी के रूप में महतारी वंदन योजना के बारे में महिलाओं को विस्तार पूर्वक बताएं तथा लोकसभा चुनाव में मोदी जी को फिर से भारत के प्रधानमंत्री बनाने के लिए आग्रह किया गया। इस अवसर पर केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभ लिए लाभार्थियों से बात किया गया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता घनश्याम साहू , गजानंद साहू , लक्ष्मीनारायण साहू , हूलेश साहू व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Back to top button