Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े खेलभाठा में करेंगी ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े खेलभाठा में करेंगी ध्वजारोहण
सारंगढ़-बिलाईगढ़/ विधायक सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े नवगठित जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ मुख्यालय के खेलभांठा मैदान में आयोजित 26 जनवरी गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि
होंगी। विधायक श्रीमती जांगड़े प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण करेंगी। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि को सलामी दी जायेगी। इसके पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया जाएगा। तत्पश्चात मार्च पास्ट एवं मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडर्स से परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकियों का प्रदर्शन होगा। कार्यक्रम के अंत में विधायक श्रीमती जांगड़े जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति एवं प्रमाण पत्र वितरित करेंगी।