खराब खाद्य पदार्थों की शिकायत हेतु हेल्पलाइन 9340597097
खराब खाद्य पदार्थों की शिकायत हेतु हेल्पलाइन 9340597097
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – गर्मी के बाद बारिश का मौसम परिवर्तन सहित आगामी दिनों में स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की तैयारी का दौर चल रहा है। डायरिया सहित कई मौसमी बीमारी दूषित भोजन के कारण होता है। होटल, गुपचुप ठेला सहित सभी प्रकार के खाद्य व्यवसाय से जुड़े व्यापारी वर्ग यदि नागरिकों की सेहत के विरुद्ध खराब अमानक खाद्य पदार्थ बेचते हैं तो उसकी शिकायत की जा सकती है। राज्य भर के लिए छत्तीसगढ़ के खाद्य और औषधि प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन 9340597097 संचालित किया जा रहा है। बर्फ फैक्ट्री में रासायनिक पदार्थ सैकरीन का उपयोग हो या अन्य रासायनिक पदार्थ की मिलावट से दूध या मिठाई निर्माण, खाद्य पदार्थ के डिब्बे या पैकेट में लेबलिंग नहीं पाने, किसी भी प्रोडक्ट में एक्सपायरी डेट नहीं लिखने, होटल, ढाबा, ठेला द्वारा खाद्य लाइसेंस, पंजीयन नहीं और साफ सफाई की कमी होने पर, इसके साथ साथ दवाई दुकान, खराब, बासी, सड़े गले फल, मूल, मांस, मछली, खाद्य एवं पेय पदार्थ से सम्बंधित कोई भी शिकायत के लिए आम नागरिक हेल्पलाइन नम्बर 9340597097 पर संपर्क कर सकते हैं।