क्या रिक्शा चालक के बेटे को दिया जायेगा भाजपा मे बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी….
सरसींवा-भाजपा से लोकल क्षेत्रवासी की मांग जानता चाहती है रेशम लाल कुर्रे को अपने प्रतिनिधि के रूप मे देखना । जिहा बिलाईगढ़ विधानसभा के नवयुवक बुजुर्ग व सभी वर्ग के लोग लाखो की संख्या मे चाहते है । रेशम लाल कुर्रे भाजपा से बिलाईगढ़ विधानसभा का आने वाले विधानसभा चुनाव मे प्रतिनिधित्व करें जिसके लिए सभी स्थानीय लोग उन्हें जाकर चुनाव मे भाजपा की ओर से प्रतिनिधित्व करने की जिम्मेदारी उठाने बोल रहे है । रेशम कुर्रे क्षेत्र के लोकल स्थानीय व्यक्ति है और बहुत ही सुन्दर व अच्छे चरित्र के व्यक्तित्व वाले जिसके कारण उनकी क्षेत्र मे बहुलोकप्रियता है । आने वाला विधानसभा चुनाव लगभग 14 माह ही रह गया है और पुरे क्षेत्र मे हर पार्टी से चुनावी टिकेट के लिए मारा मारी लगा हुआ है और प्रत्येक पार्टी से लगभग 12-15 उमीदवार चुनाव मे प्रतिनिधित्व करने सामने आ रहे जिसमे देखा जा रहा की लगभग अधिकांश लोग सक्षम परिवार से ताल्लुक रखते है । उसी बिच क्षेत्र के लोगो के कहने व सपोर्ट को देख एक रिक्शा चालक का बेटा भी भाजपा की और से लोगो के लिए प्रतिनिधित्व करने की मांग कर रहे है । परन्तु क्या किसी गरीब को टिकिट मिलना संभाव है यह सवाल सामने आ रहा है ।
आपको बता दे की माननीय रेशम लाल कुर्रे सरसींवा के स्थानीय व्यक्ति है । जोकि पूर्व मे जिला पंचायत बलौदाबाजार मे सभापति रह चुके है एवं वर्तमान मे भाजपा मण्डल सरसींवा के महामंत्री के पद पर पदस्त है । इनका जीवन बहुत ही कठिनाइयों से बिता है । गरीब परिवार से होने के कारण उस समय अच्छी वयवस्था न होने पर घर परिवार के पालन पोषण के लिए इनके पिता जी कई दशाब्दियों से रिक्शा चालन कर रहे है और उससे होने वाले कमाई से बच्चों का पढ़ाई लिखाई व पुरे परिवार का पालन पोषण करते आ रहे है । किसी भी व्यक्ति का यह सोच होता है की मेरा बेटा पढ़ लिख कर बड़ा अधिकारी बने य स्वयं चाहते है की मै अच्छे से पढू लिखू और अपने परिवार की स्थिति सुधार कर सकू अच्छे बड़े ओहदे पर सरकारी नौकरी करू पर रेशम ला कुर्रे मे हमेसा से एक ललक देखा गया की वे बचपन से सामाजिक कार्यों मे आगे रह ।
21 साल योगदान सामाजिक कार्यकर्ता और भाजपा मे फ़ूड सोल्डर बन तन मन से सेवा कर रहे लोगो मे इनका एक अलग पहचान है सभी से प्रेम स्नेह और लोगो के हर समस्या मे साथ देना उनका हक दिलाना गलत हो रहे गतिविधियों के विरुद्ध खड़ा होना भ्रस्टाचार के विरुद्ध लड़ना यह हमेसा से इनका मिशन रहा । इनका हर वर्ग मे चाहे बच्चे, बुजुर्ग, नवयुवक, युवतिया सभी से बहुत ही अच्छा तालमेल है सब इन्हे एक आइकॉन के रूप मे देखते है बिलाईगढ़ विधानसभा ही नहीं बल्कि पुरे बलौदाबाजार, सारंगढ़ बिलाईगढ़ और सभी जगहों मे इन्हे लाखो लोग सपोर्ट करते है सब के दिलो मे इनका एक खास स्थान है ।
प्रहलाद साहू पावर न्यूज़