Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़धोबनीबिलाईगढ़

केंद्रीय बजट में छग के कोदो , कुटकी , और रागी उत्पादन के लिए बजट – प्रहलाद साहू

केंद्रीय बजट में छग के कोदो , कुटकी , और रागी उत्पादन के लिए बजट – प्रहलाद साहू

केंद्रीय बजट में इस बार मिलेट को बढ़ावा देने के लिए बड़े पैकेज की घोषणा है केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा देश को मिलेट का हब बनाया जाएगा मिलेट उत्पादन को विदेशों में निर्यात करने को प्रोत्साहित किया छत्तीसगढ़ में पिछले तीन-चार सालों में मिलेट कोदो, कुटकी और रागी आदि का उत्पादन बढ़ा है। यहां कोदो की खरीदी 30 रू प्रति किलो कुटकी की खरीदी एक ₹31और और रागी की खरीदी ₹35.78रू प्रति किलो की दर से हो रही है । अब तक सरकार ₹5 करोड़ 60 लाख रू मूल्य की 18 हजार क्विंटल कोदो , कुटकी और रागी की खरीदी कर चुकी है। केंद्र सरकार का प्रोत्साहन बढ़ा तो कम पानी वाले इलाकों में इस फसल का रकबा बढ़ेगा इसके साथ ही अर्थव्यवस्था की धान पर निर्भरता कम होगी ।

प्राकृतिक खेती और गोधन से भी हो सकता है फायदा

केंद्रीय बजट में गोधन योजना से 500 नया बायो प्लांट लगाने का प्रस्ताव है इसमें 200 कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट शामिल है इस पर 10 हजार करोड रुपए खर्च किया जाना है इसके साथ ही अगले 3 साल में एक करोड़ किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने में सहायता देने का प्रस्ताव आया है छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना और गोबर खरीदी और उसे जैविक खाद और गोमूत्र से कीटनाशक आदि बनाने की योजना को इससे जोड़कर फायदा उठाया जा सकता है।

 

Back to top button