कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं रक्तदान का विशाल शिविर
कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं रक्तदान का विशाल शिविर
सरसीवा – सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सरसीवा में मारवाड़ी युवा मंच शाखा सरसीवा के तत्वाधान एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति के सहयोग से स्मृति भवन में आज निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर एवं रक्तदान का शिविर आयोजन किया गया जिसमें सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले ही नहीं बल्कि दूसरे जिले से भी दिव्यागजन भारी संख्या में पहुंचे हुए थे जहां मारवाड़ी युवा मंच शाखा रांची से पहुंचे डॉक्टरों ने हाथ पैर से विकलांग दिव्यागजनों का नाप लिया गया इसके बाद कृत्रिमअंग तैयार कर दिव्यागजनों को वितरण किया जाएगा आपको बता दे यह शिविर 25 नवंबर तक चलेगा ।
वही शिविर में आए दिव्यागजनों ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच शाखा सरसीवा की यह पहल अच्छी है गरीब दिव्यांग पैसे नहीं होने के कारण कृत्रिमअंग नहीं लगवा पाते है आज ये जो निःशुल्क शिविर के माध्यम से दिव्यागों को कृतिमांग दिया जा रहा है बहुत अच्छा है आज इस शिविर के माध्यम से बैसाखी और छड़ी का भी वितरण किया गया है
वही शिविर के आयोजनकर्ताओं ने बताया कि हमारे मारवाड़ी युवा मंच शाखा सरसीवा द्वारा प्रतिवर्ष कई प्रकार के शिविर का आयोजन किया जाता है इसी कड़ी में आज निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के ही नहीं बल्कि दूसरे जिले के दिव्यागजन भारी संख्या में इस इस निशुल्क शिविर का लाभ लेने पहुंचे हुए थे समाचार लिमहे जाने तक 80 लोगो का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका था वही दूसरी ओर सरायपाली चौक शिव मंदिर के पास विशाल रक्तदान शिबिर का आयोजन किया गया जो कि सामाजिक सेवा है शिविर में भारी संख्या में लोगो ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया रायपुर से आये डॉक्टरों और सर्व सुविधा युक्त मोबाइल यूनिट ने रजतदन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित किया
शिविर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चला कुल 63 यूनिट रक्तदान किया गया जो क्षेत्र की जरूरतमन्दों के लिए बड़ी मदद साबित होगा
रक्तदाताओं के उत्साह को प्रोत्साहित करने के लिए जाग्रति शाखा ने सभी को प्रशस्ति पत्र भेट किये इस आयेजन से न केवल रक्तदान का महत्व उजागर हुआ बलिक समाज सेवा के प्रति लोगो की जागरूकता भी बढ़ी