कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है – डॉ दिनेश लाल ने उद्बोधन में जमकर हल्ला बोला कांग्रेस के खिलाफ
कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है – डॉ दिनेश लाल ने उद्बोधन में जमकर हल्ला बोला कांग्रेस के खिलाफ
बिलाईगढ़ – कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ को लूटने का काम किया है, प्रदेश में भय और आतंक का माहौल व्याप्त है, इस आतंक से जनता त्रस्त और कांग्रेस की सरकार मस्त है। उक्त आशय का विचार आज भारतीय जनता पार्टी बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के
कार्यकर्ताओं द्वारा थाना मैदान बिलाईगढ़ में आयोजित एक दिवसीय धरना आंदोलन में डॉ दिनेश लाल जांगड़े ने बड़ी संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने उद्बोधन में आगे बताया कि आज का यह एक दिवसीय धरना आंदोलन बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निष्क्रिय विधायक एवं राज्य के कांग्रेस सरकार की काला चिट्ठा खोलने के लिए आयोजित किया गया था। डॉ
जांगड़े ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश एक शांतप्रिय प्रदेश था, परंतु जब से भूपेश बघेल की ठगिया सरकार आई है, तब से आम जनता को सिर्फ ठगने का ही काम किया है। युवा बेरोजगार अपने हक की लड़ाई के लिए नग्न प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे
हैं। कार्यक्रम को बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ सनम जांगड़े जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान, बिलाईगढ़ जिला के संगठन प्रभारी निर्मल सिन्हा पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटिल सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया। कार्यक्रम के पूर्व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी एवं अतिथियों ने सर्वप्रथम भारत माता पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर आज के इस एक दिवसीय धरना आंदोलन का विधिवत रूप से शुभारंभ किए। मंचीय कार्यक्रम के पश्चात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी पूर्व विधायक डॉक्टर सनम जांगड़े, जिला संगठन प्रभारी श्री निर्मल सिन्हा एवं जिला भाजपा अध्यक्ष सुभाष जालान जी के नेतृत्व में एक विशाल रैली निकाला गया बरेली शहर के बीचो
बीच भ्रमण करते हुए अनुभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंची, जहां पर भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश सरकार की अकर्मण्यता एवं क्षेत्रीय विधायक की निष्क्रियता भ्रष्टाचार के खिलाफ 11 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। आज के इस एक दिवसीय धरना आंदोलन में प्रदेश भाजपा कोर कमेटी के सदस्य पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल जी, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, जिला संगठन प्रभारी श्री निर्मल सिन्हा, पूर्व विधायक डॉक्टर सनम जांगड़े जिला भाजपा के अध्यक्ष श्री सुभाष जालान, अजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री वेदराम जांगड़े, भारी संख्या में भाजपा नेतागण महिला मोर्चा के कार्यकर्तागण,युवा मोर्चा कार्यकर्ता गण एवं गांव क्षेत्र से आए आम नागरिकगण उपस्थित थे।