Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर परिसर में घुसा किसानों का दर्जनों ट्रैक्टर किसान में भयंकर आक्रोश , मिलावटी वार्मिं खाद ,किसान सम्मान निधि की गड़बड़ी को लेकर सौंपा ज्ञापन

कलेक्टर परिसर में घुसा किसानों का दर्जनों ट्रैक्टर,किसानो में भयंकर आक्रोश ,मिलावट वर्मी खाद व किसान सम्मान निधि की गड़बड़ी को लेकर सौपा ज्ञापन

सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्ट्रेट परिसर में जम कर हुआ बवाल प्रदर्शनकारियों को समझाने में पुलिस प्रशासन के छूटे पसीने हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे जमकर हुआ खिचतान भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश स्तरीय आंदोलन कर कलेक्ट्रेट परिसर को घेराव किया, विदित हो की प्रदेश स्तरीय आवाहन पर भाजपा के किसान मोर्चा के

नेतृत्व में जिला स्तरीय आंदोलन किया उसी कड़ी में सारंगढ़ बिलाईगढ़ मे भारतीय जानता पार्टी के किसान मोर्चा के नेतृत्व में कलेक्टर परिसर का घेराव कर ज्ञापन सौंपा विदित हो की जब से कांग्रेस की सरकार आयी है किसानों के साथ अन्याय बढ़ चुका है जबरदस्ती खाद के नाम पर मिट्टी रेती थमाया जा रहा है कई मुद्दो को लेकर पूरे प्रदेश स्तरीय किसान मोर्चा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता और किसानो ने रानी लक्ष्मी बाई कॉम्पलेक्स मे एकत्रीकरण हुआ

पदाधिकारियों ने संबोधित किया तत्पश्चात किसानों ने अनोखा प्रदर्शन किया दर्जनों ट्रेक्टर पर सवार होकर सारंगढ़ नगर का भ्रमण कर नारे बाजी करते कलेक्टर परिसर पहुंचे जहा पुलिस प्रशासन ने बेरीकेट लगा कर परिसर पहुंचने से पहले ही बेरीकेट लगा रखा था लेकिन प्रदर्शन इतना जोशीला और जुनूनी था कि प्रदर्शनकारियों ने बेरीकेट तोड़ते हुए अन्दर घुस गए इतना ही नहीं प्रदर्शन करते हुए सीधे कलेक्ट्रेट की मुख्य गेट तक पहुंच गई । पुलिस प्रशासन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए अथक प्रयास करते रहे लेकिन आंदोलन इतना तेज था कि ट्रेक्टर तक को सीधे कलेक्ट्रेट की गेट तक ले गए जहा हजारों कार्यकर्ता ने जमकर किसान के साथ हो रहे छलावा को लेकर नारे बाज़ी किया और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने के नाम पर वहीं उसी बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच

जम कर खींच तान हुआ वहीं कार्यकर्ता के साथ पुलिस प्रशासन के कमर्चारियों के बीच प्रदर्शन करते खिचतान हो गया जिसकी वजह से भाजपा के कार्यकर्ता और किसान आक्रोशित हो गए लगभग आधे घण्टे तक बहस चला और पुलिस प्रशासन शान्ति व्यवस्था बनाते हुए प्रदर्शनकारियों को शान्त कराने मे सफल हुए उसके बाद घंटो गेट पर ही नारे बाजी चलता रहा प्रदर्शनकारियों ने सीधे कलेक्टर को ही ज्ञापन देने के लिए अडे रहे वहीं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष साहू ने जमकर नारे बाजे करते हुए गेट पर ही किसानों के साथ हो रहे अन्याय छल को बताया किसान को आज जबरदस्ती घटिया रेती मिट्टी मिला हुआ खाद दिया जा रहा है,किसानों को केंद्र की सरकार किसान सम्मान निधि देती है उससे भी हजारों लोगों को वंचित किया जा रहा है जैसे कई मुद्दों को रखा
अंतिम मे प्रदर्शनकारियों ने अपर कलेक्टर और एसडीएम मैडम को ज्ञापन सौंपा, और कहा कि आप इसे मुख्यमत्री तक ये लेटर और ये घटिया खाद देने की बात कहते हुए प्रदर्शन को समाप्त किया। के दौरान ज्ञापन देने के वक्त तैनात पुलिसकर्मीयों ने कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार किया जिसको लेकर भाजपा अजा मोर्चा प्रदेश मंत्री हरिनाथ खुंटे और पुलिसकर्मीयों के मध्य विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके बाद सभी युवा कार्यकर्ताओं ने पुलिस प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करने लगे तत्पश्चात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सॉरी बोल कर मामला ख़त्म किया।

Back to top button