कलेक्टर डॉ सिद्दीकी से सोनबलाके ग्रामीण ने मुलाकात की
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी से सोनबला के ग्रामीणों ने मुलाकात की
ग्रामीणों ने कर्नाटक में बंधक से मुक्त कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी से जिला पंचायत रायगढ़ की सदस्य श्रीमती विलास सारथी के नेतृत्व में बरमकेला विकासखंड के ग्राम सोनबला के ग्रामीणों ने सौजन्य मुलाकात की। ग्रामीणों ने कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी को कर्नाटक के किसी संस्थान से वापसी के लिए आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम सोनबला के किसी व्यक्ति के माध्यम से कर्नाटक के किसी संस्थान में मजदूरी के लिए करीब 27 लोग गए थे, वहां के संस्थान द्वारा ग्रामीणों को बंधक बनाकर 24 घंटे मजदूरी कराने के लिए दबाव डाला जाता था। यह श्रम कानून के विरूद्ध कार्य था। जिला पंचायत रायगढ़ की सदस्य श्रीमती विलास सारथी ने विगत दिनों 27 लोगों को मुक्त कराने के लिए कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी से मुलाकात की थी।