Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने मतदाता जागरूकता अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रमो के विजेताओं को सम्मानित किया

कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने मतदाता जागरूकता अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों के विजेताओं को सम्मानित किया

स्वीप मैराथन, सुपर रील्स एवं शार्ट वीडियो प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला  निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के नेतृत्व में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मतदाताओं को जागरुक करने हेतु स्वीप मैराथन, सुपर रील्स एवं शार्ट वीडियो प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। उक्त प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी एवं पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष सिंह के द्वारा पुरुस्कृत किया गया एवं साथ ही उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन में भी स्वीप अंतर्गत ऐसे ही मतदाताओं को जागरूक करने की दिशा में होने वाले आयोजनों में रचनात्मक ढंग से कार्य करने को कहा। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री प्रकाश भारद्वाज एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री हरिशंकर चौहान उपस्थित थे।

ये प्रतिभागी हुए सम्मानित

स्वीप मैराथन प्रतियोगिता पुरूष वर्ग ओपन दौड़ में प्रथम स्थान पर किशन लाल कोसरिया, द्वितीय स्थान पर अजय मनहर एवं तृतीय स्थान पर इन्द्रजीत रहे। पुरूष वर्ग स्कूल से तीनों स्थान सेंट थामस स्कूल सारंगढ़ के छात्रों ने जीत हासिल किया था, जिनमें प्रथम स्थान पर सेमोन लकड़ा, द्वितीय स्थान पर रोशन कौशिक, तृतीय स्थान पर जयप्रकाश रहे। महिला वर्ग ओपन में झरना साहू, द्वितीन स्थान पर अमृता टंडन विजयी हुई। महिला वर्ग स्कूल से लीना साहू ने प्रथम, पिंकी रात्रे ने द्वितीय एवं रोशनी सिदार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉर्ट वीडियो और सुपर रील्स प्रतियोगिता अंतर्गत शॉर्ट वीडियो श्रेणी में रूकमणी जांगड़े प्रथम, बिहान चौहान द्वितीय एवं संदीप जोल्हे तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में सुपर रील्स प्रतियोगिता में संदीप जोल्हे प्रथम, उदय जायसवाल द्वितीय एवं जयलक्ष्मी पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

 

Back to top button