छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़
कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने मंडी परिसर में संचालित निर्वाचन क्षेत्र का निरीक्षण किया
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने मंडी परिसर में संचालित निर्वाचन क्षेत्र का निरीक्षण किया
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कृषि उपज मंडी परिसर में संचालित निर्वाचन की सभी गतिविधियों जैसे-ईव्हीएम स्ट्रांग रूम, निर्वाचन कार्यालय, मतगणना स्थल आदि के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाओं पेयजल, शौचालय, बिजली आदि के साथ कार्यालय के संबंध में अपर कलेक्टर, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम मोनिका वर्मा, पुलिस अधिकारी एवं निर्वाचन कार्यालय के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में परिसर के सभी भवनों, कार्यालयों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।