Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़
कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने जिला अस्पताल सारंगढ़ में ओपीडी का शुभारंभ किया
कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने जिला अस्पताल सारंगढ़ में ओपीडी का शुभारंभ किया
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 1 अप्रैल 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज जिला अस्पताल सारंगढ़ में ओपीडी का शुभारंभ किया। कलेक्टर ने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों कर्मचारियों से मुलाकात की। कलेक्टर ने ओपीडी कक्ष का अवलोकन किया और सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला से वहां उपस्थित डॉक्टरों, नर्स और अन्य स्टाफ की जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने वहां इलाज के लिए आए बच्चे को चॉकलेट दी और उनकी मां से बच्चे के बारे में पूछी। इस अवसर पर एसडीएम सारंगढ़ श्रीमती मोनिका वर्मा उपस्थित थीं। सारंगढ़ जिला अस्पताल में ओपीडी का नया कक्ष निर्मित होने से स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार हुआ है।