कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने जनदर्शन में लोगों की मांग-शिकायत सुनीं
कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने जनदर्शन में लोगों की मांग-शिकायत सुनीं
सारंगढ़-बिलाईगढ़ , 8 मई 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी से कलेक्टोरेट कक्ष में लोगों ने मिलकर अपनी समस्या, शिकायत और मांग प्रस्तुत किए। इस जनदर्शन कार्यक्रम में महिला समूह सरिया द्वारा चौपाल निर्माण में सहयोग करने और चौपाल के सामने स्थित मकान का पुराना दरवाजा पीछे था, जिसे पीएम आवास के तहत स्वीकृत होने पर चौपाल के सामने दरवाजा से चौपाल की चौड़ाई कम हो जाएगी इसलिए महिला समूह ने मांग की है कि पुराने दरवाजा स्थल पर ही दरवाजा बनाया जाए। जनदर्शन में
सरपंच द्वारा जेसीबी से दीवाल तोड़ने की शिकायत, सड़क चौड़ीकरण में बंद पुलिया को पानी सप्लाई हेतु खोलने, बेरोजगारी भत्ता में दस्तावेज सुधार कर अपलोड करने, बेदखली वारंट की कार्रवाई कराने, ग्रेच्युटी एवं अवकाश नगदीकरण के अंतर राशि प्रदान करने, नक्शा दुरूस्तीकरण कराने, दिव्यांग को इलेक्ट्रॉनिक ट्राइसायकल प्रदान करने, मकान के ऊपर से गुजर रहे बिजली तार को नया खंभा में जोड़कर 5 फीट ऊंचा करने, पीएम आवास की राशि प्रदान करने, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना से ऋण दिलाने, पटवारी कार्य नहीं कर रहा की शिकायत, ग्राम लोधिया के वार्ड-4 में बोर खनन कराने, अधिक बिजली बिल, सुलोनी से उलखर तक रोड मरम्मत या नवीन डामरीकरण, गौठान कार्य में गबन, पीएम आवास पति के नाम पर स्वीकृत, पति के लापता होने पर पत्नि के खाते पर राशि प्रदान करने, निजी जमीन का नंबर नहीं देने के संबंध में शिकायत, ग्रामीण बैंक के प्रबंधक द्वारा राशि गबन करने, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के साथ-साथ अन्य आवेदनों पर कलेक्टर डॉ. सिद्दीकी ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम परसदा-बड़े के दिव्यांग दुतनाथ पटेल का आज जनदर्शन के दौरान ही अन्त्योदय राशन कार्ड बनाया गया।