कलेक्टर डॉ फरीहा आलम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से लोगो से मिलकर उनकी समस्या सुनी
कलेक्टर डॉ फरीहा आलम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से लोगो से मिलकर उनकी समस्या सुनी
सारंगढ़ बिलाईगढ़ – कलेक्टर डॉ फरीह़ा आलम ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्या सुनी जनदर्शन में बुजुर्ग महिला सरस्वती देवांगन व बुधनी बाई विधवा पेंशन दिलाने की मांग की कलेक्टर डॉ आलम ने संबंधित विभाग को उनके आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए जनपद पंचायत बरमकेला के ग्राम मोदीपारा की निकिता प्रधान विकलांग पेंशन के लिए आवेदन लेकर आए उन्होंने बताया कि वे दोनों आंख से देख नहीं पाते इसीलिए उसे कहीं काम काज करने में कठिनाई हो रही है हुए इस संबंध में कई बार आवेदन भी कर चुके हैं उन्होंने कलेक्टर से कहा कि विकलांग पेंशन मिल जाने से उनके जीवन यापन में आसानी होगी जनदर्शन के दौरान कलक्टर डॉ आलम ने विधवा व विकलांग पेंशन के आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग प्रमुख को दिए सारंगढ़ के ग्राम रेंजर पारा की चमेली नजूल भूमि का पट्टा दिलाने के संबंध में आवेदन लेकर आई उन्होंने बताया कि वे नजूल भूमि पर सालों से निवास करती आ रही है उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशानुसार राशि भी जमा कर दी है लेकिन उसके। बावजूद भी उन्हें पट्टा नहीं मिला है उन्होंने कलेक्टर से शीघ्र पट्टा दिलाए जाने की मांग की बरमकेला ग्राम मोहम्मदी ग्राम पंचायत साकरा के ग्रामीण अपने गांव में पक्की सड़क बनाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलने आए खरी सारंगढ़ पंचायत के वित्त राशि के हरण में गड़बड़ी के संबंध में सीओ सारंगढ़ को जांच के निर्देश दिए इसी तरह कलेक्टर जनदर्शन में भिन्न पंचायतों से लोक शिकायत व समस्या लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे हुए थे।