कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने ली छात्रावास अधीक्षकों की बैठक
कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने ली छात्रावास अधीक्षकों की बैठक
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 26 अप्रैल 2023/ कलेक्टर डाॅ फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में छात्रावास अधीक्षकों की बैठक ली। बैठक में छात्रावासों के मरम्मत कार्य, छात्रों की संख्या, छात्रावासों में बाऊंड्रीवाल एवं फेसिंग कार्य , पेयजल व्यवस्था, खाद्यान्न उपलब्धता, कन्या छात्रावासों में अधीक्षिका आवास गृह, ईंधन की उपलब्धता एवं शासन की संबंधित योजनाओं पर अद्यतन चर्चा की। छात्रावासों में मरम्मत कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिन छात्रावासों में मरम्मत की आवश्यकता है वे जानकारी दें। “स्वस्थ तन स्वस्थ मन” स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की जानकारी ली। इस योजना अंतर्गत छात्रावासों आश्रमों में छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।स्वास्थ्य संबंधी सलाह एवं सुझाव दिये जाते हैं। कलेक्टर ने सभी अधीक्षकों को कहा कि वे सभी छात्रावास में स्थित आवास गृह में रात्रि में उपस्थित
रहेंगे। उन्होंने सभी को सचेत रहने की समझाइश देते हुए कहा कि छात्रावास में अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोई अन्य अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित न हो। कलेक्टर ने पेयजल संबंधी समस्याओं की
समीक्षा की। बैठक में अधीक्षकों ने ट्यूबवेल, मोटर एवं जल स्तर संबंधी समस्याओं से अवगत कराया, कलेक्टर ने निराकरण हेतु आश्वासन दिया। कलेक्टर ने प्राथमिकता से जिले के सभी छात्रावासों में किचन गार्डन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी छात्रावास अधीक्षक अपने छात्रावासों में खेलकूद एवं अन्य रचनात्मक गतिविधियों में छात्रों को शामिल करें एवं पूरी संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए माॅडल हाॅस्टल बनाने की दिशा में कार्य करें। बैठक में अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग आशीष बैनर्जी, मंडल संयोजक एवं जिले के समस्त छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।