Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने जनदर्श में समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

कलेक्टर डाॅ सिद्दीकी ने जनदर्श में समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने जनदर्शन के माध्यम से लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने जनदर्शन में गंभीर बीमारी के इलाज में सहायता हेतु आए हितग्राहियों के आवेदन पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को सूचित कर निराकरण करने के निर्देश दिए, साथ ही सुनने की समस्या को लेकर एक हितग्राही ने फरियाद की जिस पर कलेक्टर ने समाज कल्याण विभाग को सूचित कर तत्काल निराकरण हेतु निर्देशित किया। जनदर्शन में आवास, अवैध निर्माण, राशन कार्ड, जलभराव समस्या, संपत्ति बंटवारा, विकलांग पेंशन, नकल‌ संबंधी समस्या, मुआवजा की राशि दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने आवेदनों पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

 

Back to top button