Breaking News
Power Newsछत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

कलेक्टर जनदर्शन : दो बुजुर्ग महिलाओं को तत्काल मिला अन्त्योदय राशन कार्ड

कलेक्टर जनदर्शन : दो बुजुर्ग महिलाओं को तत्काल मिला अन्त्योदय राशन कार्ड

सारंगढ़ बिलाईगढ़ 27 मार्च 2023/ कलेक्टर डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने आज कलेक्टोरेट में जनदर्शन के दौरान लोगों की मांग, शिकायत, सुझाव सुनीं। उन्होंने संबंधित प्रकरणों के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित की। जनदर्शन में अवैध कब्जा, पेंशन, शौचालय निर्माण हेतु सहायता राशि, पीएम आवास ग्रामीण, बिलाईगढ़ में जिला सहकारी केन्द्रीय मर्यादित बैंक की शाखा खोलने, बिलाईगढ़ में सुलभ शौचालय खोलने, 46 सागौन पेड़ काटने की अनुमति, गांव परसदा (बड़े) में शासकीय उचित मूल्य (पीडीएस) दुकान खोलने, बैटरी चलित ट्राइसायकल प्रदान करने, शासकीय उचित मूल्य दुकान के पूर्व संचालक के विरूद्ध शिकायत, राशन कार्ड बनाने, धमकी, आंगनबाड़ी नियमित नहीं खोलने की शिकायत, गौठान परिसर में अवैध निर्माण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रदान करने, आपराधिक प्रकरण आदि के आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार 2 गरीब बच्चों के इलाज के आवागमन के लिए बस पास की सुविधा के लिए प्रार्थना की है। जनदर्शन में 30 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जनदर्शन में ग्राम उलखर की परित्यक्ता श्रीमती भेकबाई चन्द्रा के प्राथमिकता राशन कार्ड को परिवर्तित कर अन्त्योदय राशन कार्ड के लिए निवेदन करने पर कलेक्टर की पहल से तत्काल अन्त्योदय राशन कार्ड बनाकर प्रदान किया गया। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विकासखंड के ग्राम बिलासपुर की श्रीमती रामबाई साहू के निवेदन पर तत्काल अन्त्योदय राशन कार्ड बनाकर प्रदान किया गया।

Back to top button