कलेक्टर चौहान ने जवाहिर भवन , निर्माणाधीन कलेक्टर निवास औऱ इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया
कलेक्टर श्री चौहान ने जवाहिर भवन, निर्माणधीन कलेक्टर निवास और इंडोर स्टेडियम का निरीक्षण किया
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – कलेक्टर श्री के एल चौहान ने भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद द्वारा सारंगढ़ में उद्घाटन किए गए “जवाहिर भवन” का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री चौहान ने इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, एसडीएम वासु जैन, सीएमओ राजेश पांडेय, इंजीनियर उत्तम कंवर, पीडब्ल्यूडी एसडीओ विग्नेश कुमार को जवाहिर भवन के साथ साथ परिसर के जीर्णोद्धार के
लिए रूपरेखा तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके बाद कलेक्टर श्री चौहान ने निर्माणाधीन कलेक्टर निवास का निरीक्षण किया और अधिकारियो को निर्माण के संबंध में निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने इंडोर स्टेडियम सारंगढ़ का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर अजय गोपाल, सूरज तिवारी, सत्येंद्र सिंह बरगाह, विश्वनाथ बहिदार, अवधेश ठेठवार, सत्यम वाजपेई, कुलदीप आहूजा, जय केशरवानी एवं परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान उपस्थित थे।