Breaking News
छत्तीसगढ़सारंगढ़-बिलाईगढ़

 करेंट  की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

करेंट  की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

सारंगढ़ – सारंगढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत उधरा के आश्रित ग्राम डोमाडीह में करेंट  की चपेट में आने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही गांव में सनसनी फैल गई।
वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना सारंगढ़ थाने को दे दी गई है। फिलहाल सारंगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच कर रही हैं। सबसे दुखद बात यह रही कि मृतक महिला 5 माह की गर्भावस्था में थी दोपहर को हुए इस हादसे में गांव में शोक व्याप्त है सारंगढ़ थाना में मर्ग कायम कर लिया गया है वहीं पीएम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है मृतकों में वीरेंद्र पंकज 32 वर्ष तथा श्रीमती खुशबू पंकज 27 वर्षों इस समय मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में चल रहे वर्षा काल के कारण से लकड़ी के वस्तुए भी गीली हो गई है तथा खुले तार की चपेट में आने से लकड़ी में भी करेंट  प्रवाहित हो जा रहा है घरवालों के बताया अनुसार बारिश होने की आशंका से सुखाए हुए कपड़े को लेने गई श्रीमती खुशबू पंकज लकड़ी के डंडा में फैले करंट के चपेट में आ गई चिल्लाने पर खुशबू को बचाने के लिए उसका पति वीरेंद्र पंकज दौड़ा तथा कोई भी ऐसा वस्तु नहीं मिला जिसे वह खुशबू को  दूर कर सके ऐसे  में हाथ पकड़ कर  प्रयास  करना खुद  वीरेंद्र पंकज के लिए भी मुसीबत बन गया और खुशबू के साथ-साथ वीरेंद्र भी करंट के चपेट में आ गया जिसके कारण से दोनों पति-पत्नी जमीन पर गिर पड़े और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button